Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब जैकलीन फर्नांडिस का यह सपना हो गया सच

    बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग से लौटी हैं। जल्द ही वो एक हॉलीवुड हॉरर सीरीज भी लेकर आ रही हैं। इस बीच, जैकलीन एक नए कलेवर में नजर आईं। इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 28 Oct 2015 03:30 PM (IST)

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग से लौटी हैं। जल्द ही वो एक हॉलीवुड हॉरर सीरीज भी लेकर आ रही हैं। इस बीच, जैकलीन एक नए कलेवर में नजर आईं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख-ऐश्वर्या की 'मोहब्बतें' के 15 साल हो गए पूरे

    वैसे तो जैकलिन समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से पर्सनल-प्रोफेशनल बातें शेयर करती रही हैं। मगर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया है, जो उनका सपना था और वो फाइनली पूरा हो गया। दरअसल बात ये है कि जैकलिन ने एक ट्वीट में ब्रिटिश एयरवेज का शुक्रिया अदा किया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस एयरवेज ने उन्हें कैप्टन बनने का मौका दिया।

    जैकलिन ने ट्वीट किया, 'मैं हमेशा से ही कैप्टन की कैप पहनना चाहती थीं। आज मुझे यह मौका देने के लिए ब्रिटिश एयरवेज का धन्यवाद। ड्रीमलाइन बोइंग 787 में सफर करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।'

    अपने पिता के जन्मदिन पर ऐसे भावुक हो गए शाहरुख