Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम महाजन ने की शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 12:49 PM (IST)

    जी हां, बांद्रा से भाजपा सांसद पूनम महाजन ने शाहरुख खान के बंगले 'मन्‍नत' के बाहर बने रैंप को लेकर बीएमसी (बृहनमुंबई म्‍यूनिसिपल कारपोरेशन) को लिखित शिकायत की है। अवैध बताए जा रहे इस रैंप पर शाहरुख की वैनिटी वैन खड़ी की जाती है।

    मुंबई। जी हां, बांद्रा से भाजपा सांसद पूनम महाजन ने शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर बने रैंप को लेकर बीएमसी (बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कारपोरेशन) को लिखित शिकायत की है। अवैध बताए जा रहे इस रैंप पर शाहरुख की वैनिटी वैन खड़ी की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: शाहरुख के बंगले के बगल से जाना मना है

    पूनम महाजन ने म्यूनिसिपल कमिश्नर सीताराम कुंते को 29 जनवरी को लिखे पत्र में इस अवैध रैंप को ढहाने की सिफारिश की है। दिलचस्प बात यह है कि पूनम ने अपने पत्र में शाहरुख खान या उनके बंगले मन्नत का नाम नहीं लिखा। उन्होंने अपने पत्र में इसका जिक्र बांद्रा के एक बंगला मालिक द्वारा बनाए गए गैर कानूनी रैंप के तौर पर किया।

    पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड ने शाहरुख को अपने ही बंगले में जाने नहीं दिया

    पूनम महाजन ने बातचीत में इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि यहां के कुछ स्थानीय नागरिकों ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें दस्तावेज भी दिखाए थे, जिनसे साबित होता है कि ये सड़क सरकारी है, जो आम लोगों को इस्तेमाल के लिए मिलनी चाहिए। बतौर पूनम, उन्होंने इसके बाद पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी।

    पढ़ें: शाहरुख ने खोला राज, मन्नत से क्यों बगैर खाए चले जाते हैं मेहमान

    स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस रैंप की वजह से एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक मार्ग के हिस्से का इस्तेमाल नहीं कर पाते और इससे वो रास्ता भी ठप हो जाता है, जो बैंडस्टैंड से माउंट मैरी चर्च तक जाता है। हर साल सितंबर में आयोजित होने वाले बांद्रा फेयर में इस मार्ग की अहमितयत और बढ़ जाती है। वैसे, इस रैंप को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं।

    पढ़ें: शाहरुख का डायलॉग भूल गए बराक ओबामा