Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपनों के लिए जरूरी है बागी बनना- श्रद्धा कपूर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2015 09:52 AM (IST)

    कामयाबी लगातार श्रद्धा कपूर के कदम चूम रही है। ‘एक विलेन’ और ‘हैदर’ के बाद उन्होंने ‘एबीसीडी-2’ से सफलता की हैट्रिक बनाई है। उनसे स्मिता श्रीवास्तव की बातचीत के अंश...

    कामयाबी लगातार श्रद्धा कपूर के कदम चूम रही है। ‘एक विलेन’ और ‘हैदर’ के बाद उन्होंने ‘एबीसीडी-2’ से सफलता की हैट्रिक बनाई है। उनसे स्मिता श्रीवास्तव की बातचीत के अंश...

    आजकल जबरदस्त प्रेशर में जी रहे हैं सैफ अली खान!

    ‘एबीसीडी-2’ की सफलता के बाद कैसा महसूस हो रहा है?
    दर्शकों का इतना प्यार मिलना खुशकिस्मती है। मैंने पहली बार डांस बेस्ड फिल्म की थी। रिलीज से पहले काफी आशंकित थी। कुछ दिन पहले की बात है। मैं अपनी एक दोस्त के घर जा रही थी। सिग्नल पर मेरी गाड़ी रुकी। मैंने देखा कि फूल बेचने वाले कुछ बच्चे शीशा खटखटा रहे थे। वह मेरी दोस्त के घर के आसपास ही फूल बेचते हैं। मैं अक्सर वहां से गुजरते हुए उनसे बातें कर लेती हूं। वे मुझे विनी बुलाते हैं। शीशा खोलने पर उन्होंने कहा, ‘विनी क्या कमाल का डांस किया।’ वे मुझे फूल देने लगे। मुझे अलग-अलग रंग के छह गुलाब उन सबने दिए। तब मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने उनसे पूछा, ‘क्या तुम मेरी फिल्म देखने गए?’ उन्होंने कहा, ‘हां। हमें बेहद पसंद आई। हमने उसे तीन-चार बार देखा।’ यह सुनकर वाकई खुशी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांसिंग का पैशन कब से है?
    बचपन से डांस का शौक रहा है। जैसे मुझे सिंगिंग और एक्टिंग से प्यार है वैसे ही डांस से भी है। मैं ऐसी फिल्म की तलाश में थी, जिसमें अपनी डांसिंग स्किल दिखा सकूं। ‘एबीसीडी-2’ से वह हसरत पूरी हुई।

    सफलता ने श्रद्धा को कितना बदला?
    बिल्कुल नहीं। अभी मुझे लंबा सफर तय करना है। जब मैंने फिल्म देखी तो लगा कि मुझे और मेहनत करनी चाहिए थी। मैं इससे बेहतर कर सकती थी।

    आर बाल्की ने अमिताभ बच्चन को लेकर किया एक खुलासा

    यह माना जाए कि श्रद्धा के पास कमर्शियल के साथ कंटेंट ओरियंटेड फिल्में आ रहीं हैं?
    मैं चाहती हूं कि यह सिलसिला कायम रहे। मेरी कोशिश हर जॉनर की फिल्म करने की है। मैं सक्सेसफुल रहूं या न रहूं, खुद को बेहतरीन कलाकार कहलाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि इसने हमेशा अलग करने की कोशिश की।

    अभी कौन सा क्रिएटिव पार्ट सामने आना बाकी है?
    मैं एक्शन फिल्में करना चाहती हूं। रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुझे बतौर एक्शन हीरो पसंद हैं। मैं भी रितिक की तरह फिल्मों में धुंआंधार एक्शन करने की ख्वाहिशमंद हूं।

    आप फिल्म ‘बागी’ में ग्रे शेड कैरेक्टर कर रही हैं?
    ग्रे शेड कैरेक्टर वाली खबरें निराधार हैं। इसमें एक्शन, रोमांस और मनोरंजन का मसाला मिलेगा। फिल्म की शूटिंग मैं अगस्त से शुरू करूंगी। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।

    असल जिंदगी में श्रद्धा कितनी बागी हैं?
    हां, असल जिंदगी में कुछ चीजों को लेकर मैं बागी हूं। मुझे लगता है हर इंसान को अपने सपनों के लिए बागी होना चाहिए।

    सफलता का स्वाद चखने के बाद पीछे मुड़कर देखना कैसा लगता है?
    अच्छा लगता है। वो जिंदगी की सच्चाई है। असफलता और सफलता के दौर सभी की जिंदगी में आते हैं। मैं आज भी पुराने दिनों को भूली नहीं हूं। उस दौर ने ही सिखाया है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, अपने काम को हमेशा गंभीरता से लेना।

    ‘रॉक ऑन 2’ में आप फरहान अख्तर के साथ तीन गाने गा रहीं हैं। एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी करियर बनाने का इरादा है?
    मुझे एक्टिंग के साथ गाना पसंद है। दोनों में संतुलन बैठाना कोई मुश्किल काम नहीं। महिलाएं मल्टीटास्कर होती हैं। वे एकसाथ कई कामों को बहुत खूबसूरती से अंजाम देती हैं। लिहाजा कुछ भी मुश्किल नहीं। मैं अपनी हर फिल्म में गाना चाहती हूं। फिलहाल ‘रॉक ऑन 2’ के लिए सामंथा एडवर्ड्स के साथ रियाज कर रही हूं। वो बेहतरीन जैज सिंगर हैं।

    श्रद्धा कपूर ले रही हैं वॉइस मोड्यूलेशन की ट्रेनिंग

    मैगी प्रकरण के बाद विज्ञापनों को लेकर कितना सजग हुई हैं?
    विज्ञापन करने से पहले हम मैनेजर और एजेंसी के माध्यम से यथासंभव जानकारी जुटाते हैं। कुछ जानकारियों से हम भी अनभिज्ञ रह जाते हैं। लिहाजा किसी प्रोडक्ट के लिए आप कलाकार को दोषी नहीं ठहरा सकते।

    किन रीमेक फिल्मों का हिस्सा बनना चाहेंगी?
    सच बताऊं तो कभी-कभी लगता है कि फिल्मों का रीमेक नहीं बनना चाहिए। वो फिल्में क्लासिक होती हैं। उनके साथ छेड़छाड़ सही नहीं। कहानियों का अंबार है हमारे पास। ऐसे में उन फिल्मों की रीमेक बनाने की क्या जरूरत।

    शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा रियलिटी शो पर जज बनकर आ रहे हैं। आपका क्या इरादा है?
    अभी मैं उतनी अनुभवी नहीं हूं। जज बनने के लिए अनुभव चाहिए।

    रणबीर और कट्रीना साथ करेंगे फिल्म