'सुल्तान' में सलमान के साथ कट्रीना की जगह दीपिका!
सलमान खान और दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। इन दोनों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, अली अब्बास जफर की फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के साथ जो हीरोइन रोमांस करती नजर आएगी, वो कोई अौर नहीं, बल्कि दीपिका
मुंबर्इ। सलमान खान और दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। इन दोनों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, अली अब्बास जफर की फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के साथ जो हीरोइन रोमांस करती नज़र आएंगी, वो कोई अौर नहीं, बल्कि दीपिका होंगी।
मैगजीन के कवर पेज पर छा गईं ग्लैमरस तब्बू
वैसे पहले फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के अपोजिट कट्रीना कैफ को लेने की जोर-शोर से चर्चा हो रही थी। आखिरकार वह आदित्य चोपड़ा की फेवरेट हीरोइन जो हैं, लेकिन एक सूत्र का कहना है कि इस फिल्म के लिए दीपिका ही पहली पसंद हैं।
सुजैन ने पुणे में लिया करीब 16 करोड़ रुपए का पेंटहाउस
सूत्रों की मानें तो सलमान और दीपिका फिल्म 'शुद्धि' में एक साथ काम करने वाले थे, लेकिन किन्हीं वजहों से दीपिका फिल्म के लिए हां नहीं कर सकीं। वह पहले ही शाहरुख खान के साथ तीन फिल्में कर चुकी हैं और अब वह सलमान के साथ काम करना चाहती हैंं और फिल्म 'सुल्तान' से उनकी भी यह चाहत जरूर पूरी हो जाएगी। हालांकि अभी इस फिल्म के स्टारकास्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सलमान भी इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक हैं। हाल ही में उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी, जो उन्हें बहुत पसंद आई। वैसे इस साल उनकी 'प्रेम रतन धन पायो' और 'बजरंगी भ्ााईजान' जैसी फिल्में पेंडिंग हैं। इसके बाद ही वह फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग शुरू कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।