सपनों को सच होता देख बेहद खुश हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का कहना है कि इन दिनों वह अपने सपनों को जी रहे हैं। उन्होंने हिन्दी फिल्मों में अपना करियर 1990 में शुरू किया था। एक्शन, रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों के मन में एक जगह बनाई। आज अक्षय बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं।
मुंबई। बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अक्षय मानते हैं कि खुद को होर्डिंग्स पर देखना उनका एक ख्वाब था।
रणबीर-कट्रीना के ब्रेकअप पर ऋषि कपूर की प्रतिक्रिया आई सामने
हाल ही में अक्षय ने 'यार मेरा सुपर स्टार' टीवी शो के लिए शूटिंग की। उन्होंने कहा, 'होर्डिंग्स पर खुद को देखकर निश्चित रूप से खुशी होती है। यह वो सपना है जो मैं आज जी रहा हूं। मुझे आज भी याद है कि मेरा पहला होर्डिंग जुहू पर लगाया गया था। मैं वहां खड़ा रहा। कुछ देर देखता रहा।'
अक्षय कुमार का इस इंडस्ट्री में कोई बैकग्राउंड नहीं था। सबकुछ उन्होंने अपनी मेहनत के बूते बनाया। आज वो इस स्टारडम को जी रहे हैं। उन्होंने हिन्दी फिल्मों में अपना करियर 1990 में शुरू किया था। एक्शन-रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों के मन में एक जगह बनाई।
'पीरियड्स' पर परिणीति ने रखी अपनी बेबाक राय, झेल चुकी हैं पाबंदियां
फिल्म 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें अक्षय के अपोजिट निम्रत कौर नजर आएंगी। फिल्म की कहानी 1990 के इराक-कुवैत युद्ध की पृष्ठिभूमि पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।