Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाली बेंद्रे बनीं सबसे महंगी टीवी अभिनेत्री!

    फिल्मों में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के जौहर दिखा चुकी सोनाली बेंद्रे अपनी छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरेंगी। खबर है कि सोनाली लाइफ

    By rohitEdited By: Updated: Thu, 18 Sep 2014 10:07 AM (IST)

    मुंबई। फिल्मों में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के जौहर दिखा चुकी सोनाली बेंद्रे अपनी छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरेंगी। खबर है कि सोनाली लाइफ ओके चैनल के सीरियल 'अजीब दास्तां है ये' में नजर आएंगी और इस सीरियल के लिए वो प्रति एपिसोड 4 लाख रुपए लेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही सोनाली बेंद्रे टीवी की दुनिया की सबसे महंगी भारतीय अभिनेत्री बन जाएंगी। इससे पहले सबसे महंगी टीवी हीरोइन 'पवित्र रिश्ता' सीरियल की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को माना जाता है, जो प्रति एपिसोड तकरीबन 1 लाख रुपए लेती हैं।

    अजीब दास्तां है ये को एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिम्स बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक, 'एकता कपूर को लगता है कि सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती और लोकप्रियता को देखते हुए प्रति एपिसोड 4 लाख रुपए देना कोई घाटे का सौदा नहीं है।'

    इस खबर पर एकता कपूर या सोनाली बेंद्रे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। वैसे सोनाली इससे पहले इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडियन आइडल और इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। लेकिन टीवी सीरियल में वे अपनी पारी की शुरुआत करेंगी।

    पढ़ें: सड़क हादसे में सोनाली बेंद्रे के भाई और चाचा की मौत

    क्लिक करके जानिए कौन है दुनिया की सबसे महंगी टीवी हीरोइन