ये हैं सबसे महंगी टीवी स्टार, कमाई दो अरब के पार
कोलंबियाई अभिनेत्री सोफिया वेरगारा को लगातार तीसरे साल टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्री घोषित किया गया है। फोर्ब्स मैगजीन ने सोफिया वेरगारा की कमाई 2.23
नई दिल्ली। कोलंबियाई अभिनेत्री सोफिया वेरगारा को लगातार तीसरे साल टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्री घोषित किया गया है। फोर्ब्स मैगजीन ने सोफिया वेरगारा की कमाई 2.23 अरब रुपए (3.7 करोड़ डॉलर) आंकी है।
सोफिया अपने शो 'मॉडर्न फैमिली' के लिए लगभग दो करोड़ रुपए प्रति एपिसोड लेती हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 42 वर्षीय वेरगारा टीवी शोज के अलावा बेवरेज, कॉस्मेटिक और कपड़ों के ब्रांड समेत कई कंपनियों को एंडोर्स करके भी मोटी कमाई कर रही हैं।
टॉप 10 की लिस्ट में सोफिया वेरगारा के बाद दूसरे पायदान पर मारिस्का हरगिटे हैं, जिनकी कमाई वेरगारा से लगभग तीन गुणा कम 1.3 करोड़ डॉलर आंकी गई है। तीसरे पायदान पर 1.1 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ कैली कुको-स्विटिंग हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।