Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शर्मा जी आईपीएल तक का मौक़ा है, लगाओ छक्का, नहीं तो...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 11:10 AM (IST)

    इस बारे में प्रवक्ता की तरफ से कपिल के शो को ऑफ एयर किये जाने की बात से इनकार कर दिया गया और ये कहा गया कि इस तरह के स्पेकुलेशन अब होते ही जा रहे हैं।

    शर्मा जी आईपीएल तक का मौक़ा है, लगाओ छक्का, नहीं तो...

     अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो शो को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। शो बंद होगा या नहीं इसको लेकर अटकलें हैं और अब ताज़ा ख़बर है कि कपिल के शो पर अंतिम निर्णय लेने का काम फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिल रही अब नयी जानकारी का अनुसार चैनल ने सारे मूल्यांकन के बाद अब यह निर्णय ले लिया है कि कपिल को कुछ दिनों की मोहलत दी जाये। अगर इस दौरान कपिल अपने शो में एक आखिरी कोशिशें कर सुनील ग्रोवर, अली अजगर और चन्दन प्रभाकर की ' घर वापसी ' में कामयाब हो जाते हैं तो ऑल इज़ वेल , वर्ना चैनल ने तय कर लिया कि फिर इस शो को टाटा-बाय बाय कर दिया जाएगा। हालांकि इस बारे में कपिल के प्रोडक्शन और चैनल की तरह से किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें:कंगना रनौत ने फिर मारा रितिक रोशन पर ताना

    इस बारे में जब हमनें चैनल की टीम से बात करनी चाही तो प्रवक्ता की तरफ से कपिल के शो को ऑफ एयर किये जाने की बात से इनकार कर दिया गया और ये कहा गया कि इस तरह के स्पेकुलेशन अब होते ही जा रहे हैं। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि कपिल को फिलहाल जारी आईपीएल के खत्म होने से पहले का ही वक़्त दिया गया है। अगर इस दौरान सब कुछ ठीक हो जाता है तो ओके नहीं तो ऑफ एयर का फैसला लिया जा सकता है। खबर यह भी आ रही है कि हाल ही में कपिल के शो में जोक्स को लेकर जो प्लेग्रिज्म का आरोप लगा है, वो चैनल को नागवार गुज़रा है। चैनल को लगता है कि इसे उसकी छवि पर असर पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें:थोड़ी देर... तो सुनिए ये गाना , अर्जुन को श्रद्धा से प्यार होने वाला है 

    सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से कपिल का शो लगातार संकट में है और टीआरपी को भारी नुकसान पहुंचा है।