Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मोहंजो-दारो' के साइड इफेट्स , रितिक अब नहीं करना चाहते ये काम

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 12:15 PM (IST)

    रितिक रोशन वैसे तो एक समय में एक ही फिल्म साइन करते हैं लेकिन इन दिनों वो कई सारी फिल्मों की कहानी सुन रहे हैं और फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल ' ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। लगता है 'मोहंजो-दारो ' के बुरे हाल के बाद रितिक रोशन को इतने बुरे बुरे सपने आ रहे हैं कि अब उन्होंने परदे पर फाइटर बनने से तौबा कर ली है।रितिक अब ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते जिसका जुड़ाव आम दर्शकों से ना हो।

    पहले खबर आई कि रितिक ने सिद्धार्थ आनंद की जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म 'फाइटर' साइन कर ली है लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म से रितिक ने अपना हाथ खींच लिया है।बताया जा रहा है कि रितिक अब ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसकी कहानी का जुड़ाव सीधा आम दर्शकों से हो जबकि सिद्धार्थ की फिल्म काफी एडवांस एक्शन वाली है। खबर ये भी है कि रितिक रोशन के फाइटर से हटने का कारण इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे साजिद नाडियाडवाला का फिल्म से खुद को अलग कर लेना भी है।

    एक जगह, एक साथ दो-दो शाहरुख़ खान ,जानें कैसे ?

    रितिक रोशन वैसे तो एक समय में एक ही फिल्म साइन करते हैं लेकिन इन दिनों वो कई सारी फिल्मों की कहानी सुन रहे हैं और फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल ' की शूटिंग में बिज़ी हैं।