Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या फिर साथ आएंगे शाह रुख़-आलिया, फ़िल्म का टाइटल भी होगा गया है डिसाइड

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jun 2017 12:48 PM (IST)

    आलिया के इस ट्वीट पर शाह रुख़ ने तुरंत रिप्लाय किया और हिंट दिया, आलिया के साथ उनकी आने वाली फ़िल्म का।

    क्या फिर साथ आएंगे शाह रुख़-आलिया, फ़िल्म का टाइटल भी होगा गया है डिसाइड

    मुंबई। शाह रुख़ ख़ान और आलिया भट्ट को आपने पिछली बार फ़िल्म डियर ज़िन्दगी में देखा था। क्रिटिक्स हों या आम जनता, हर किसी ने इनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया था। ऑफ़स्क्रीन भी दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं और अब इन दोनों की जोड़ी को पसंद करने वालों के लिए आई है एक ख़ुशख़बरी। आपको बता दें कि SRK-आलिया एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां और इसका हिंट हमें ख़ुद शाह रुख़ ने दिया है। उनका तो यह भी कहना है कि फ़िल्म का टाइटल भी डिसाइड किया जा चुका है। दरअसल, हाल ही में SRK ने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का टाइटल और पोस्टर रिलीज़ किया है। इसके बाद आलिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने भी इस फ़िल्म के लिए एक नाम सुझाया था और वो बहुत सैड हैं कि मेकर्स ने उनका टाइटल नहीं लिया। आलिया के इस ट्वीट पर शाह रुख़ ने तुरंत जवाब दिया और हिंट दिया, आलिया के साथ उनकी आने वाली फ़िल्म का। 

    यह भी पढ़ें: शाह रुख़ ख़ान ने माना, रणबीर ने ही सुझाया था टाइटल, देंगे 5000 का ईनाम

    शाह रुख़ ने कहा कि उन्होंने आलिया का टाइटल उनकी अगली फ़िल्म के लिए रखा हुआ है जिसमें वो आलिया के साथ नज़र आने वाले हैं। Hmmm! अब ये ट्वीट सीरियस था या मज़ाक, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। आपको बता दें कि इम्तियाज़ अली द्वारा डायरेक्टेड 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज़ होगी।