Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने झगड़ा कर पढ़ाया English medium में, इरफान अब हैं Hindi medium में

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 06:14 PM (IST)

    इरफान की अगली फिल्म 'हिंदी मीडियम' 12 मई को रिलीज़ होगी। फिल्म को डायरेक्ट साकेत चौधरी ने किया है।

    मां ने झगड़ा कर पढ़ाया English medium में, इरफान अब हैं Hindi medium में

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्टर इरफान ने पढ़ाई तो इंग्लिश मीडियम में की है लेकिन अब वे हिंदी मीडियम में जाने की तैयारी कर रहे हैं। यह तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आपको शायद ही यह पता होगा कि इरफान की मां ने झगड़ा करके उन्हें इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर इरफान अलग-अलग किरदारों को निभाने में माहिर हैं। अब उनकी अगली फिल्म 'हिंदी मीडियम' इस साल मई में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इरफान ने बताया कि, ''मैं इंग्लिश मीडियम से पढ़ा हूं पर आज भी हिंदी में ही सोच पाता हूं''। इरफान ने अपनी स्कूलिंग को लेकर एक और दिलचस्प बात बताई कि ''मेरी मां ने झगड़ा करके मुझे इंग्लिश मीडियम स्कूल में डाला था''। पर अब इरफान इंग्लिश को छोड़ हिंदी मीडियम की तरफ रुख कर रहे हैं। जी हां, दरअसल उनकी फिल्म का नाम 'हिंदी मीडियम' है जो 12 मई को रिलीज़ होगी। 

    अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे इस Intelligent Camp का हिस्सा

    इरफान की अगली फिल्म 'हिंदी मीडियम' 12 मई को रिलीज़ होगी। फिल्म को डायरेक्ट साकेत चौधरी ने किया है।