Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे इस Intelligent Camp का हिस्सा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 05:19 PM (IST)

    बताते हैं कि सिद्धार्थ इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इस तरह की फिल्म में काम नहीं किया हैं।

    अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे इस Intelligent Camp का हिस्सा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। नीरज पांडे जब भी फिल्में बनाते हैं अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। बॉलीवुड में उनकी टीम को इंटेलिजेंट कैम्प कहा जाता है। अब ख़बर है कि उनकी टीम में एक नए स्टार की भी इंट्री होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि नीरज पांडे हमेशा अक्षय कुमार और अनुपम खेर सहित कई कलाकारों को अपनी फिल्मों में रिपीट करते हैं और अब ख़बर है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नीरज की फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जी हां, नीरज अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं और सूत्रों ने बताया है कि उनकी अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड किरदार में तो होंगे ही और उनके साथ मनोज बाजपेयी भी अहम् भूमिका निभायेंगे। खबर है कि इस फिल्म की कहानी दिल्ली, लंदन और कश्मीर के इर्द-गिर्द होगी। नीरज हमेशा वास्तविक लोकेशन्स पर शूट करना पसंद करते हैं और खबर है कि इस फिल्म में भी वो ओरिजनल लोकेशन्स का चुनाव करेंगे। ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पहाड़ों में भी की जायेगी। फिल्म की कहानी क्या होगी, इसका अब तक खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग मई से शुरू हो जायेगी।

    यह भी पढ़ें:Exclusive:विजय आनंद के शो तहकीकात से जग्गा जासूस का है ऐसा कनेक्शन 

    बताते हैं कि सिद्धार्थ इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इस तरह की फिल्म में काम नहीं किया हैं।