Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवाॅर्ड फंक्शन में शाहरुख और इरफान के बीच क्यों हुई नोक-झोंक!

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 10:48 AM (IST)

    अवाॅर्ड फंक्शन के दौरान शाहरुख खान और इरफान खान के बीच हुई तीखी नोक-झोंक, जहां इरफान ने शाहरुख को कहा आपकी फिल्में फिल्में, हमारी फिल्में क्या वड़ा पाव हैं।

    नई दिल्ली । शाहरुख खान और इरफान खान के बीच हुई तीखी नोक-झोंक वो भी एक अवाॅर्ड फंक्शन के दौरान। जी हां, सही सुना आपने, इतना ही नहीं इरफान ने तो शाहरुख हो ये तक कह दिया कि आपकी फिल्में फिल्में, हमारी फिल्में क्या वड़ा पाव हैं। फिर क्या था इन दोनों अभिनेताओं के साथ-साथ दर्शकों के चेहरे पर भी जोर की मुस्कान खिल उठी। चौंक गए ना, आगे उठाते हैं पर्दा, आखिर माजरा है क्या।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जुड़वा 2' में वरुण धवन की हीरोइन बनेंगी श्रद्धा कपूर!

    दरअसल, इस अवाॅर्ड फंक्शन में मस्ती और धमाक का तड़का लगाने के लिए इरफान ने ये सारा ड्रामा किया। शाहरुख के अवॉर्डस की घोषणा के लिए स्टेज पर आते ही इरफान खान अपनी सीट से खड़े हो गए। इसके बाद इरफान अवॉर्ड छोड़कर जाने की बात कहने लगे। शाहरुख ने इरफान खान को ऊपर बुलाया तो उन्होंने कहा, 'ऊपर आकर ही बात कर लेते हैं।' इरफान के स्टेज पर आते ही माहौल मस्ती-मजाक में तब्दील हो गया। आप भी इस वीडियो में देखिए इन धुरंधरों की मस्ती को।

    परिणीति चोपड़ा अगली फिल्म में बनेंगी आयुष्मान खुराना की 'बिंदु'

    फंक्शन में इरफान का एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें वो शाहरुख की फिल्म 'मोहब्बतें' का डायलॉग बोलते नजर आ रहे थे, जिसे देख वहां मौजूद हर किसी ने खूब ठहाके लगाए। शाहरुख और इरफान की इस जोड़ी ने मंच से लोगों का काफी मनोरंजन किया और फंक्शन में समा बांध दिया।