Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान खान अब करने जा रहे ये नया काम, पत्‍नी ने भी संभाली कमान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2015 05:56 PM (IST)

    बॉलीवुड और हॉलीवुड जगत में काफी सुपरहिट फ़िल्में करने के बाद बहुमुखी कलाकार इरफ़ान खान कुछ नया करने जा रहे हैं। जी हां, दरअसल अभिनय के अलावा अब इरफ़ान फिल्में भी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं और उनकी पहली प्रोड्यूस फिल्‍म होगी 'काश'।

    मुंबई। बॉलीवुड और हॉलीवुड जगत में काफी सुपरहिट फ़िल्में करने के बाद बहुमुखी कलाकार इरफ़ान खान कुछ नया करने जा रहे हैं। जी हां, दरअसल अभिनय के अलावा अब इरफ़ान फिल्में भी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं और उनकी पहली प्रोड्यूस फिल्म होगी 'काश'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर बनकर एक्ट्रेस को लगाया सात लाख का चूना

    हालांकि इरफान इस फिल्म को-प्रोड्यूसर होंगे। यह फैशन फोटोग्राफर ईशान नायर की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म होगी। इरफ़ान की पत्नी सुतपा भी इस फिल्म से जुडी हैं। इस फिल्म में कल्कि कोचलिन की अहम भूमिका होगी। इरफ़ान इसे प्रोड्यूस करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

    जब श्रद्धा कपूर को लगातार 72 घंटे तक करना पड़ गया काम

    इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी फ़िल्में प्रोड्यूस करना चाहता हूं, जिसमें दर्शकों को कुछ नया देखने मिले। एक प्रोड्यूसर के रूप में मैं फिल्म के रचनात्मक हिस्से को संभालना चाहता हूं। मैं और भी फिल्म की स्क्रिप्ट की तलाश में हूं। फिल्म की कहानी ही फिल्म की ताकत होती है। जिस फिल्म की मुझे कहानियां भाएंगी, मै उसे ज़रूर प्रोड्यूस करूंगा।'

    comedy show banner
    comedy show banner