क्या इस ऑस्कर विजेता की फिल्म में होंगे इरफान खान?
'द वॉरियर', 'ए माइटी हार्ट', 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन' और 'लाइफ ऑफ पाई' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुके इरफान खान जल्द ही ऑस्कर विजेता फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं। एक अखबार के साथ बात करते हुए इरफान ने कहा, 'वो
मुंबई। 'द वॉरियर', 'ए माइटी हार्ट', 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन' और 'लाइफ ऑफ पाई' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुके इरफान खान जल्द ही ऑस्कर विजेता फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं।
एक अखबार के साथ बात करते हुए इरफान ने कहा, 'वो स्पीलबर्ग के साथ उनकी अगली फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं।' अभिनेता जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' का प्रमोशन शुरू करने जा रहे हैं जिसे स्पीलबर्ग को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जब इरफान से पूछा गया कि क्या वो 'मार्वल यूनिवर्स' में नज़र आएंगे, तो उन्होंने इसपर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा, 'बहुत सारी अफवाहें हैं। जब तक मैं खुद किसी चीज की पुष्टि नहीं करता, तब तक मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि अगर चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होती तो बहुत सारी नकारात्मका फैलने लगती है।'
अगर बॉलीवुड की बात की जाए तो इरफान ने हाल ही में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ शूजित सरकार की फिल्म 'पीकू' की शूटिंग पूरी की है। वो जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' में भी नज़र आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।