इम्तियाज ने कहा, संक्रमण की तरह होती हैं फिल्में
'जब वी मेट,लव आजकल और रॉकस्टार' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले फिल्मकार इम्तियाज अली का कहना है कि फिल्में संक्रमण की तरह होती हैं। अगर आपके पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट है तो आप उसे लेकर छटपटाते रहते हैं। आखिर में या तो आप उसपर फिल्म बनाते हैं या फिर भूल जाते हैं।
मुंबई। 'जब वी मेट, लव आजकल और रॉकस्टार' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले फिल्मकार इम्तियाज अली का कहना है कि फिल्में संक्रमण की तरह होती हैं। अगर आपके पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट है तो आप उसे लेकर छटपटाते रहते हैं। आखिर में या तो आप उसपर फिल्म बनाते हैं या फिर भूल जाते हैं।
पढ़ें : जर्मनी से है आलिया का रिश्ता
इम्तियाज की नई फिल्म 'हाईवे' को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है, जहां पिछले सप्ताह उसकी स्क्रीनिंग की गई। इम्तियाज ने कहा, 'यह पहली बार है कि मेरी किसी फिल्म को एक अच्छे फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया है। डिजनी यूटीवी प्रोडक्शन के जरिए हम इस फिल्म महोत्सव का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय पहुंच बनाने के लिए कर रहे हैं। हाईवे की स्क्रिप्ट पर मैं पिछले 15 साल से काम कर रहा हूं।'
उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है यह मेरी पहली फिल्म है। मैं किसी फिल्म को सितारों से सजाने की बजाय उसकी रूह तक पहुंचने की कोशिश करता हूं। यह मेरे दिलो दिमाग पर छा जाती है।' फिल्म हाईवे में रणदीप हुड्डा के साथ युवा अभिनेत्री आलिया भंट्ट प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।