Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पाकिस्तानी एक्टर को है 'ऐ दिल...' से सीन कटने का अफ़सोस!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 08:16 AM (IST)

    फ़िल्म में इन पाकिस्तानी एक्टर्स के होने की वजह से 'ऐ दिल है मुश्किल' का काफी विरोध किया गया था। महाराष्ट्र में एमएनएस ने इसे किसी भी क़ीमत पर रिलीज़ ना होने देने की धमकी दी थी।

    मुंबई। करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 28 अक्टूबर को रिलीज़ हो गई और फ़िल्म को शुरुआत में अच्छा बिजनेस भी मिला है, जिससे करण समेत फ़िल्म से जुड़े तमाम लोग काफी ख़ुश होंगे, मगर पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को एक अफ़सोस बाक़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' में दो पाकिस्तानी एक्टर्स फ़वाद ख़ान और इमरान अब्बास ने एक्सटेंडिड केमियो किए हैं। विरोधों के चलते फ़िल्म की रिलीज़ सुनिश्चित करने के लिए करण जौहर ने दोनों पाकिस्तानी एक्टर्स के सींस की लंबाई कम कर दी थी, जिसको लेकर इमरान को थोड़ा अफ़सोस है। इमरान का ये अफ़सोस फेसबुक पर एक बातचीत के दौरान सामने आया। राबिया आरिफ़ नाम के एकाउंट से फ़िल्म देखने को लेकर कमेंट किया गया था, जिसके जवाब में इमरान ने लिखा- ''राबिया, फ़िल्म में 4 सीन तो हैं ही नहीं। बचे हुए बाक़ी सींस को एंजॉय करना।''

    बेटे आरव को लेकर भावुक हुए अक्षय कुमार और कही ये बड़ी बात

    इमरान ने फ़िल्म की रिलीज़ के दिन ब्रेकअप सांग की रिहर्सल का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो डांस की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इमरान फ़िल्म में अनुष्का शर्मा के किरदार एलिज़ा के मंगेतर के रोल में हैं और ब्रेकअप सांग में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और लीज़ा हेडन के साथ वो भी थिरक रहे हैं।

    दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फ़िल्म xXx का लुक पोस्टर रिलीज़

    आपको बता दें कि फ़िल्म में इन पाकिस्तानी एक्टर्स के होने की वजह से 'ऐ दिल है मुश्किल' का काफी विरोध किया गया था। नौबत ये आ गई थी कि महाराष्ट्र में एमएनएस ने इसे किसी भी क़ीमत पर रिलीज़ ना होने देने की धमकी दी थी। कोई और चारा ना देखकर, करण ने फ़िल्म से फ़वाद और इमरान के सींस को काटकर छोटा कर दिया था। दिलचस्प बात ये भी है कि विरोध के दौरान सिर्फ़ फ़वाद ख़ान का नाम ही उछाला गया था, जबकि इमरान के नाम पर किसी को ध्यान ही नहीं गया।