श्रुति हासन कभी नहीं कर सकती हैं ये काम!
श्रुति हासन इन दिनों फिल्म 'गब्बर इज बैक' को लेकर चर्चा में हैं। वे कहती हैं 'इस फिल्म का कंटेंट कुछ अलग है।
मुंबई। एक्ट्रेस श्रुति हासन का मानना है कि उनके लिए अपने पिता कमल हासन और मां सारिका जैसा परफॉर्म करना असंभव है। वह कहती हैं 'मैं थक चुकी हूं इस बात से, जब मेरी तुलना मेरे माता-पिता से की जाती है, जबकि उनके जैसा परफॉर्म करना मेरे लिए असंभव है।'
हॉट सीन करने में कट्रीना कैफ और आदित्य रॉय के छूट गए पसीने!
श्रुति हासन का कहना है, 'आप इस बात की तुलना कर ही नहीं सकते, क्योंकि मेरे लिए मेरे पैरेन्ट्स जैसा परफॉर्म करना असंभव हैं। इसे केवल पिता और बेटी तक ही रहने दिया जाए तो अच्छा है। हर किसी की अपनी क्वालिटी होती है।' वह बताती हैं, 'अपने करियर की शुरूआत में मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। लोग आपके पास आते हैं और बड़े आराम से आपको साइन कर लेते हैं, क्योंकि आप कमल हासन की बेटी हैं। मगर जैसे ही फिल्म फेल होती है तो कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं होता है। आपको अपना स्ट्रगल तो खुद ही करना पड़ता है।'
शाहरुख ने बेटे के साथ डाली बचपन की फोटो, बताई ये मजेदार बात
मालूम हो कि श्रुति हासन इन दिनों फिल्म 'गब्बर इज बैक' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के बारे में वह बताती हैं, 'इस फिल्म का कंटेंट कुछ अलग है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह फिल्म भ्रष्टाचार के बारे में हैं, मगर इसे जिस तरह से पेश किया गया है वो बहुत अलग है।' शुक्रवार को रिलीज हुई 'गब्बर इज बैक' को कृष ने निर्देशित किया है। निर्माण संजय लीला भंसाली और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है। इस फिल्म में श्रुति हासन के अपोजिट अक्षय कुमार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।