Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलियाना के साथ भी हो चुकी है छेड़छाड़, पेरेंट्स की हेल्प पर करती हैं नाज़

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 10:18 AM (IST)

    दुखद है कि कई एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं जो फ़िल्मों में कामयाबी पाने के बाद भी मोलेस्टेशन का शिकार हो चुकी हैं।

    इलियाना के साथ भी हो चुकी है छेड़छाड़, पेरेंट्स की हेल्प पर करती हैं नाज़

    मुंबई। लड़कियों के साथ छेड़छाड़ या यौन हिंसा से जुड़े अपराध आम हो चले हैं। आम तौर पर कई लड़कियां इस प्रताड़ना से गुज़रती हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ी एक छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया है। इलियाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात का जिक्र करते हुए लिखा कि वो भी छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलियाना ने यह भी लिखा कि मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पैरेंट्स ने मुझे ज़रूरत पड़ने पर हमेशा सपोर्ट किया है। यह बात इलियाना ने एक लड़की के सपोर्ट में कही है जिसने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के मैसेज लीक किए थे क्योंकि वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था। लड़की ने यह भी लिखा कि उसके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है।

    इसे भी पढ़ें: 'काबिल' की कामयाबी से कम हुआ ग़म, 'रईस' के लिए भी ख़ुश राकेश रोशन

    इलियाना ने उस लड़की के इस साहसी कदम की काफी सराहना भी की है। साथ ही उसके पोस्ट को अपनी वाल पर शेयर भी कर दिया है। इस पर ‌इलियाना ट्रोल का शिकार भी हो गयीं। ट्विटर पर ट्रोल का मतलब वाहियात और अनर्गल टिप्पणियों से होता है। बहरहाल, अच्छी बात यह है कि लड़कियां अब छेड़छाड़ जैसे मसले पर चुप नहीं बैठ रहीं। अपनी बात खुल कर सामने रख रही हैं।

    मिलिए 10 ऐसे बॉलीवुड स्टार्स से जो आंखों से लेकर अपने अंगों तक का कर चुके दान इससे पहले भी कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े ऐसे कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं, जब उनके साथ भी छेड़छाड़ जैसी घटनाएं हुईं। दुखद है कि कई एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं जो फ़िल्मों में कामयाबी पाने के बाद भी मोलेस्टेशन का शिकार हो चुकी हैं।