FTII पहुंची केंद्र सरकार की कमेटी, छात्रों से करेगी बात
एफटीआईआई विवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी तीन सदस्यीय कमेटी को स्टूडेंट्स ऑफ टीचर्स से बात करने के लिए पुणे भेजा है। गजेंद्र चौहान को एफटीआईआई का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि

मुंबई। एफटीआईआई विवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी तीन सदस्यीय कमेटी को स्टूडेंट्स ऑफ टीचर्स से बात करने के लिए पुणे भेजा है।
'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर ने रेप केस में मांगी जमानत
गजेंद्र चौहान को एफटीआईआई का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि गजेंद्र चौहान इस पद के योग्य नहीं हैं।
पिछले दिनों पुलिस ने पांच छात्रों को आधी रात को गिरफ्तार भी किया था।
अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस मसले पर हल निकालने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एसएम खान कर रहे हैं। ये कमेटी एफटीआईआई पहुंच चुकी है जहां स्टूडेंट्स और टीचर्स से इस बारे में बात की जाएगी, उनकी बात सुनी जाएगी और समस्या का हल निकालने की कोशिश होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।