Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री में आकर फंस गईं थी कंगना रनोट

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2015 05:55 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट से आज कई एक्ट्रेस खतरा महसूस करने लगी हैं। ये वही इंडस्ट्री है जिसमें कभी कंगना खुद को फंसा हुआ महसूस करती थी। जब कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें लगता था कि वो यहां आकर फंस गई हैं। लेकिन अब वो

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट से आज कई एक्ट्रेस खतरा महसूस करने लगी हैं। ये वही इंडस्ट्री है जिसमें कभी कंगना खुद को फंसा हुआ महसूस करती थी।

    45 सीसीटीवी कैमरों के बावजूद एक्ट्रेस के घर चोरी, नौकरानी फरार

    जब कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें लगता था कि वो यहां आकर फंस गई हैं। लेकिन अब वो खुद को निडर और आत्मविश्वासी महसूस करती हैं।

    फिल्म 'गैंगस्टर' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली कंगना ने कहा, 'जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तब मैं फंस गई थी। मैं अपनी सभी फिल्मों में मर रही थी इसलिए इससे बाहर आना मेरे लिए आसान नहीं था।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो मेरी किस्मत थी और मैंने इंडस्ट्री में छाप छोड़ने के लिए वाकई बहुत मेहनत की है।'

    रोहित शेट्टी बिलकुल मेरे जैसे हैं - संजय मिश्रा

    फिल्म 'फैशन' और 'क्वीन' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में डबल रोल में नजर आईं थी। फिल्म जबरदस्त हिट रही है। पिछले साल आई उनकी फिल्म 'क्वीन' को भी जबरदस्त सफलता मिली थी। एक्ट्रेस ने कहा कि करियर के इस मुकाम पर उन्हें किसी का डर नहीं है।

    कंगना ने कहा, 'मुझे लगता है कि जहां मैं हूं, मुझे वहां किसी से डर नहीं लगता। जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तब मेरे पास कुछ नहीं था लेकिन अब मेरे पास जबरदस्त कॉन्फिडेंस है। मुझे किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है और मैं अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हूं।'

    पंजाब से शुरू हुआ सलमान के 'सुल्तान' का सफर

    comedy show banner