पंजाब से शुरू हुआ सलमान के 'सुल्तान' का सफर
सलमान खान के साथ अगली फिल्म 'सुल्तान' बनाने जा रहे निर्देशक अली अब्बास जफर पंजाब पहुंच गए हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी खुद लिखी है। जफर ने ट्विटर पर लिखा, 'बिसमिल्लाह....पंजाब में मानकपुर शाह दरगाह पर हूं। सुल्तान का सफर शुरू।' साथ ही उन्होंने बाहर से ली गई दरगाह
मुंबई। सलमान खान के साथ अगली फिल्म 'सुल्तान' बनाने जा रहे निर्देशक अली अब्बास जफर पंजाब पहुंच गए हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी खुद लिखी है।
45 सीसीटीवी कैमरों के बावजूद एक्ट्रेस के घर चोरी, नौकरानी फरार
जफर ने ट्विटर पर लिखा, 'बिसमिल्लाह....पंजाब में मानकपुर शाह दरगाह पर हूं। सुल्तान का सफर शुरू।' साथ ही उन्होंने बाहर से ली गई दरगाह की तस्वीर भी शेयर की।
रोहित शेट्टी बिलकुल मेरे जैसे हैं - संजय मिश्रा
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही 'सुल्तान' एक रैसलर की जिंदगी पर आधारित होगी। फिल्म में सलमान एक रैसलर के रोल में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म में उनके ऑपोजिट कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू की जाएगी लेकिन इसकी रिलीज डेट का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
फिलहाल सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।