Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे भारतीय सिनेमा के प्रति जुनून की हदतक लगाव है'

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jul 2015 07:39 PM (IST)

    बॉलीवुड में कई यादगार भूमिकाएं निभाने वाले मनोज बाजपेयी ने भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। पहली बार कोई अभिनेता भारतीय ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई । बॉलीवुड में कई यादगार भूमिकाएं निभाने वाले मनोज बाजपेयी ने भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। पहली बार कोई अभिनेता भारतीय सिनेमा से जुड़ी क्लासिक फिल्में, वृत्तचित्र और लघु फिल्मों के लिए समर्पित एक अद्वितीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी को फिल्मों में उनकी लीक से हटकर भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। यही नहीं उन्होंने हमेशा उभरते हुए कलाकारों को अपनी फिल्मों में साथ काम करने का मौका दिया है। ब्रांड एंबेसडर और एक संरक्षक होने के नाते मनोज इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सिनेमा के स्वर्ण युग की विशिष्टताओं भविष्य की मेधा को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे।

    मनोज इस पोर्टल के माध्यम से अपने विचारों को साझा करेंगे। इससे आने वाली प्रतिभाओं के लिए बड़ा फायदा होगा। पोर्टल की शुरुआत करते हुए मनोज बाजपेयी ने बताया कि 'मैं शुरू से ही भारतीय सिनेमा का जुनून की हद तक प्रशंसक रहा हूं। उन्होंने कहा कि 'अपने तरह की पहली वेबपोर्टल से लघु फिल्म व वृत्तचित्र बनाने वाले कई योग्य लोगों को मौका मिलेगा'। 'कई ऐसे लोग भी हैं जो बेहद ही प्रतिभावान हैं उनके लिए यह बेहतर विकल्प है'। इस पोर्टल से जुड़ाव के चलते किसी की भी मदद होती है तो मैं अपनेआप को भाग्यशाली मानूंगा' ।

    सनी देओल की यह फिल्म भी आर्थिक तंगी के चलते मुश्किलों में फंसी

    'जिस्म' ने औरतों को औरत की नजर से दिखायाः पूजा भट्ट