Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मीडिया में कुछ बयान देने से डर रही है ये एक्‍ट्रेस

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2015 09:07 AM (IST)

    ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेन्स ने पिछले दिनों कहा था कि वो लोगों की परवाह नहीं करती हैं। लेकिन अब उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों में वो पहले से ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेन्स ने पिछले दिनों कहा था कि वो लोगों की परवाह नहीं करती हैं। लेकिन अब उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों में वो पहले से ज्यादा सतर्क हुई हैं।

    मीरा के फिल्म करने की खबर पर शाहिद के प्रवक्ता का बयान

    लॉरेन्स ने कहा, 'आमतौर पर मैं इस बात की परवाह नहीं करती हूं कि लोग क्या कहते हैं। मगर अब इस बात से ही मुझे डर लगता है कि कहीं ऐसा न हो कि मैं कहूं कुछ और लोग समझे कुछ।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस का छिपकर मिलना पड़ा अपने बॉयफेंड से

    उन्होंने बताया, 'मैं इस बात से बहुत डरी हुई रहती हूं। मैं देखती हूं कि लोग कई बार हर बात को नकारात्मक ढंग से लेते हैं। मैं यह नहीं कहना चाहती हूं कि लोग इसे शिकायत समझें। कारण कि यदि ऐसा होता है तो यह बात मुझे परेशान करने वाली होती है। यह मैं बिलकुल नहीं चाहती हूं।'

    पढ़ें, बेटी की टॉपलेस फोटो पर क्या बोले जैकी श्रॉफ

    लॉरेन्स ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो मैं अब बात ही नहीं करूंगी। केवल अपना काम करूंगी।' एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'द हंगर गेम्स' को प्रमोट करने में व्यस्त हैं।