Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहा-अमिताभ बच्चन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2013 12:37 PM (IST)

    मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन सभी खबरों को खारिज किया है जो यशराज फिल्म्स के अगले अनाम प्रोजेक्ट में रेखा के साथ काम करने का दावा कर रही थीं।

    Hero Image

    ंमुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन सभी खबरों को खारिज किया है जो यशराज फिल्म्स के अगले अनाम प्रोजेक्ट में रेखा के साथ काम करने का दावा कर रही थीं।

    खबर थी कि अमिताभ एक फिल्म में रेखा के अपोजिट काम करने वाले हैं, जिसे आदित्य चोपड़ा निर्देशित करेंगे। बिग बी ने कहा, 'नहीं, मैं वो फिल्म नहीं कर रहा हूं। लेकिन अगर आप यशराज फिल्म्स में किसी को जानते हैं तो मुझे लेने का सुझाव दें। मैंने भी यह पढ़ा लेकिन यह सच नहीं है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी ने 44 सालों में पहली बार किया ये काम

    अमिताभ बच्चन और रेखा को यश चोपड़ा की 'सिलसिला' में आखिरी बार साथ देखा गया था। यह फिल्म 1981 में आई थी, जिसमें जया बच्चन व शशि कपूर भी थे। तब से अब तक दोनों कलाकारों ने साथ काम नहीं किया। इस बीच अनीस बाज्मी ने 70 व 80 के दशक की इस हिट जोड़े को साथ लाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। रेखा-अमिताभ ने नमक हराम, दो अनजाने, मुकद्दर का सिकंदर और खून पसीना में एक साथ काम किया है।

    अमिताभ को क्यों पसंद नहीं है भारत को विकासशील देश कहलाना?

    अमिताभ फिलहाल भूतनाथ-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उनका स्पेशल अपीयरेंस संजय दत्त प्रोडक्शन 'हंसमुख पिघल गया' में भी नजर आएगा।

    ्र(नई दुनिया)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर