Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साेहेल खान के साथ अफेयर पर हुमा कुरैशी ने सुनाई खरी-खरी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2016 08:14 PM (IST)

    भले ही इन दिनों खान परिवार में बहन अर्पिता के बेटे के आने से खुशियों का माहौल है, मगर पिछले काफी समय से अरबाज और सोहेल की शादीशुदा जिंदगी सुर्खियों में बनी हुई है।

    नई दिल्ली। भले ही इन दिनों खान परिवार में बहन अर्पिता के बेटे के आने से खुशियों का माहौल है, मगर पिछले काफी समय से अरबाज और सोहेल की शादीशुदा जिंदगी सुर्खियों में बनी हुई है। फिलहाल एक तरफ जहां अरबाज और उनकी पत्नी मलाइका ने आधिकारिक बयान देकर अपने अलगाव को लेकर स्थिति साफ कर दी है, वहीं दूसरी तरफ सीमा से सोहेल की शादी टूटने की अटकलों के बीच फाइनली बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिनका सोहेल के साथ नाम जोड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुसाइड मामले में प्रियंका चोपड़ा की मां ने पूर्व मैनेजर को जमकर लताड़ा

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हुमा ने सोहेल के साथ अफेयर की खबरों का खंडन करते हुए यह भी कहा कि उनका काम से ध्यान से हटाने के लिए मीडिया का एक वर्ग ऐसे हथकंडे अपना रहा है। हुमा के मुताबिक, मीडिया वाले यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने जिंदगी में जो पाया, उसके पीछे एक ऐसे शख्स का हाथ है जो एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखता है या खुद भी प्रतिष्ठित है।

    हुमा ने कहा कि यह बहुत आसान होता है कि किसी महिला की कड़ी मेहनत को ये कहकर नकार दिया जाए कि वो इंडस्ट्री में किसी बड़े की करीबी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस एक्ट्रेस का भी पारिवारिक बैकग्राउंड फिल्म लाइन से नहीं है, उन्हें ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हुमा के मुताबिक, उन्होंने किसी स्टार किड को ऐसी स्थिति का सामना करते नहीं देखा है। हुमा की नजर में यह हरकत नीचा दिखाने जैसा है।

    फराह ने बॉलीवुड स्टाइल में जैकी चेन को नचाया, शेयर की यह मजेदार फोटो

    आपको बता दें कि हुमा इससे पहले भी सोहेल के साथ लिंक-अप की खबरों का खंडन कर चुकी हैं। वो पिछले साल सोहेल की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की ब्रांड एंबेसेडर थीं। दिसंबर में सलमान खान के बर्थडे पर हुमा पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर दो दिन रुकी भी थीं, जिसकी वजह से भी वो काफी सुर्खियों में रहीं। ऐसे में धीरे-धीरे सोहेल और उनकी पत्नी के रिश्ते के बीच दूरियां आने की खबरें जोर पकड़ने लगीं और अब कहा जा रहा है कि सीमा अपने माता-पिता के साथ अलग रह रही हैं। देखते हैं अब सोहेल इस मामले पर कब चुप्पी तोड़ते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner