Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह ने बॉलीवुड स्टाइल में जैकी चैन को नचाया, शेयर की यह मजेदार फोटो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2016 07:10 PM (IST)

    फराह खान ने जैकी चैन के साथ ट्विटर पर एक बहुत ही मजेदार फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अपनी उंगलियों पर नचा चुकी हैं। इस बार बारी थी हॉलीवुड स्टार जैकी चैन की, उन्हें भी फराह खान ने बॉलीवुड स्टाइल में जमकर नचाया। दरअसल, बात कर रहे हैं नई फिल्म 'कुंग फू योगा' की, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सु साइड मामले में प्रियंका चोपड़ा की मां ने पूर्व मैनेजर को जमकर लताड़ा

    इस फिल्म में जैकी चैन देसी सॉन्ग पर डांस करते नजर आएंगे, जिसके लिए फराह खान हाल ही में अपनी कोरियोग्राफर दोस्त गीता कपूर के साथ जोधपुर गई थीं। वहां उन्होंने एक बॉलीवुड नंबर पर जैकी चैन को नचाया। फराह ने जैकी चैन के साथ ट्विटर पर एक बहुत ही मजेदार तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दोनों एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं।

    इसके साथ फराह खान ने लिखा है, ''The King of action CAN dance n how!! Changing his name 2 Jackie Jackson!! #kungfu yoga.” यह स्पेशल सॉन्ग बीजिंग में भी फिल्माया जाएगा और यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी। 'कुंग फू योगा' में सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड से अमायरा दस्तूर भी हैं। इससे पहले फराह खान ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के एक सॉन्ग को भी कोरियोग्राफ किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner