Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हुमा कुरैशी ने कहा, मुझे कभी मिला ही नहीं 'अजहर' का ऑफर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 10:29 AM (IST)

    'अजहर' में मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी के अलावा प्राची देसाई, नरगिस फाखरी, गौतम गुलाटी और लारा दत्ता भी हैं और इनके साथ ही हुमा कुरैशी के भी बैडमिंटन स्टार ज्वाला गट्टा की भूमिका में नजर आने की चर्चा थी।

    मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बन रही फिल्म में कई सितारे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। 'अजहर' में मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी के अलावा प्राची देसाई, नरगिस फाखरी, गौतम गुलाटी और लारा दत्ता भी हैं और इनके साथ ही हुमा कुरैशी के भी बैडमिंटन स्टार ज्वाला गट्टा की भूमिका में नजर आने की चर्चा थी। हालांकि हुमा का कहना है कि यह अफवाह है और उन्हें कभी भी इस फिल्म का ऑफर मिला ही नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगूरी भाभी फंसीं बहुत बड़ी मुश्किल में, क्या अब कभी नहीं दिखेंगी टीवी पर?

    दरअसल, समाचार एजेंसी 'आईएनएस' ने एक इंटरव्यू में जब हुमा से पूछा कि क्या वो 'अजहर' में ज्वाला गट्टा की भूमिका में नजर आएंगी तो उन्होंने कहा, 'यह अफवाह है, झूठ है। मैं ज्वाला गट्टा का किरदार नहीं निभा रही हूं। मुझे इसका (अजहर) कभी ऑफर नहीं मिला। इसके लिए मुझसे कभी संपर्क नहीं किया गया।'

    सचिन तेंदुलकर की फिल्म का धमाकेदार टीजर भी हुआ रिलीज, देखें वीडियो

    हुमा ने हैरानी जताते हुए कहा कि कहां से इस तरह की अफवाहें उड़ती हैं। गौरतलब है कि टोनी डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'अजहर' 13 मई को रिलीज होने जा रही हैं। इसमें प्राची देसाई वह नरगिस फाखरी, अजहरुद्दीन की दोनों पत्नियों की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं गौतम गुलाटी, रवि शास्त्री और लारा दत्ता वकील की भूमिका में होंगी। इसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा।