सचिन तेंदुलकर की फिल्म का धमाकेदार टीजर भी हुआ रिलीज, देखें वीडियो
आखिरकार 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर पर बन रही फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' का आधिकारिक टीजर भी रिलीज हो ही गया, जो ये रहा।
नई दिल्ली। आखिरकार 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर पर बन रही फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' का आधिकारिक टीजर भी रिलीज हो ही गया। अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी करने के साथ ही सचिन ने 14 अप्रैल को टीजर आने की सूचना दे दी थी। इस फिल्म को लेकर सचिन के फैंस समेत उनके साथी कलाकारों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।
सचिन की फिल्म का पोस्टर देखने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं। शाहरुख खान तो पहले ही ट्वीट कर मेकर्स से यह फिल्म दिखाने की इच्छा जता चुके हैं। फिलहाल ये रहा 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' का टीजर। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर शेयर किया है। महज 59 सेकेंड के टीजर में सचिन के बचपन से लेकर बड़े होने की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से बयां किया गया है। इसे देखकर लग रहा है कि सचिन की जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव को बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा। सचिन के फैंस जरूर इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहेंगे। फिलहाल ट्रेलर का लुत्फ उठाइए, जो रिलीज होते ही छा गया है।
अंगूरी भाभी फंसीं बहुत बड़ी मुश्किल में, क्या अब कभी नहीं दिखेंगी टीवी पर?
आपको बता दें कि मुंबई की प्रोडक्शन कंपनी 200 नॉट आउट लंदन के अवॉर्ड विनिंग राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेम्स एर्स्किन के साथ मिलकर इस फिल्म को बना रही है। जेम्स इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर जुड़े हुए हैं। इस फिल्म के दो पोस्टर पहले ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वैसे इन दिनों क्रिकेेट जगत से मोहम्मद अजहरुद्दीन और एम एस धोनी पर बन रही फिल्मों की भी खूब चर्चा है, जो जल्द ही रिलीज होने वाले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।