Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : रितिक की काबिलियत देख कर सुज़ैन के निकल पड़े ये बोल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 04:13 PM (IST)

    सुज़ैन ने ना सिर्फ फिल्म देख का रितिक को गले लगाया बल्कि मीडिया को बताया कि ये रितिक की एक बेहतरीन फिल्म है और उन्होंने कमाल का काम किया है।

    तस्वीरें : रितिक की काबिलियत देख कर सुज़ैन के निकल पड़े ये बोल

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। इस हफ्ते रिलीज़ हो रही रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल की मुंबई में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में यूं तो बहुत सारे सितारे आये लेकिन रितिक की एक्स वाइफ सुज़ैन काबिल देख कर ख़ुशी से फूले नहीं समां रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान रईस बॉक्स ऑफिस पर इस साल की पहली बड़ी टक्कर के लिए तैयार है। ऐसे में मुंबई में फिल्म काबिल की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी। जहा बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। पापा राकेश रोशन ने इस मौके पर माना कि काबिल देखने के बाद लगा कि उनका बेटे रितिक ने इस फिल्म के बाद बतौर अभिनेता काफी ग्रो किया है और अदाकारी के स्तर को इतना ऊंचा ले गए है कि जहां लोग अब मिसालें देंगे।

    लोगों को चाहिए बाहुबली का ये सामान ,प्रभास को रोज़ आते हैं Phone

    प्रेम चोपड़ा ने इस फिल्म को एक ट्रेंड सेटर करार दिया तो शबाना आज़मी का कहना थी कि काबिल बहुत बड़ी हिट होगी और रितिक की यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी।

    लेकिन स्क्रीइंग के मौके पर रितिक की एक्स वाइफ सुज़ैन का आना सबके लिए चर्चा का विषय था। सुज़ैन ने ना सिर्फ फिल्म देख का रितिक को गले लगाया बल्कि मीडिया को बताया कि ये रितिक की एक बेहतरीन फिल्म है और उन्होंने कमाल का काम किया है।सुज़ैन ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की।

    जॉली का LLB फंसा कानूनी पचड़े में , बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

    Eternal sunshine of the spotless mind... so so so proud of you.. 🌈🎶🌟❤😇 #kaabil #sacrecoeur

    A photo posted by Sussanne Khan (@suzkr) on

    वहीं साथ में मौजूद रितिक ने सितारों और घरवालों से मिल रही तारीफ़ पर तुरंत कुछ भी कहने से मना कर दिया। अभी हाल ही में फिल्म रईस की स्क्रीनिंग के दौरान भी शाहरुख़ खान सबसे रिएक्शन लेने पहुंचे थे और अब रितिक में भी सबको काबिल दिखा कर अपनी काबिलियत का सबूत देने की कोशिश की है लेकिन असली परीक्षा तो दो दिन बाद दर्शकों के दरबार में शुरू होगी।