Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को चाहिए बाहुबली का ये सामान ,प्रभास को रोज़ आते हैं Phone

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 06:38 PM (IST)

    बाहुबली के पहले भाग ने 2015 में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था और उसका दूसरा भाग इस साल रिलीज़ किया जाएगा।

    लोगों को चाहिए बाहुबली का ये सामान ,प्रभास को रोज़ आते हैं Phone

    मुंबई। ' मुझको चाँद ला के दो ' वाली स्टाइल में आजकल लोग बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास के पीछे पड़े हुए हैं। सबको एक ही चाहत है। उन्हें फिल्म ' बाहुबली-द बिगनिंग ' में अमरेंद्र बाहुबली का इस्तेमाल किया गया एक सामान चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल पहले आया बाहुबली का पहला भाग न सिर्फ ऐतिहासिक हो गया बल्कि इससे जुड़ी बहुत सारी ऐसी बातें थी जिन्हें आम लोग अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाना चाहते हैं। उसी में से एक है फिल्म में इस्तेमाल किया गया बाहुबली का कवच। जनता अब उस कवच को खरीद कर अपने घर की शोभा बढ़ाना चाहती है। और यही कारण है कि बाहुबली यानि प्रभास को रोल ढेर सारे फोन कॉल्स आते हैं। प्रभास के प्रवक्ता के मुताबिक उन्हें इस तरह के फोन रोज़ आते हैं जिसमें उनके कवच की मांग की जाती है। पांच साल तक बाहुबली से जुड़ने के बाद अब वो कवच भी प्रभास की ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा बन चुका है।

    इतने ' काबिल ' फिर भी बेकार , रितिक रोशन के पास अब नहीं है कोई काम

    सिर्फ प्रभास को ही नहीं फिल्म के निर्देशक एस एस राजमौली को भी कई बार इस तरह की गुज़ारिश की जा चुकी है। दरअसल ये कवच खास तौर पर बाहुबली के लिए डिजाइन किया गया था जिसके बारे में निर्माता ज़्यादा जानकारी नहीं देना चाहते। लोग अक्सर इस कवच को खरीदने के बारे में पूछते हैं या या जानना चाहते हैं कि इसे किस बाज़ार से जा कर हासिल किया जा सकता है।

    सुन ले ' Koffee' पीने वाले , करण जौहर ने संजय दत्त के की थी ये चीटिंग

    बाहुबली के पहले भाग ने 2015 में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था और उसका दूसरा भाग इस साल रिलीज़ किया जाएगा। अब कवच मिले ना मिले कुछ महीनों बाद ये तो पता चल ही जाएगा कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?