इतने 'काबिल' फिर भी बेकार , रितिक रोशन के पास अब नहीं है कोई काम
आपको बता दें कि पिछले दिनों खबर आई कि रितिक रोशन अब करण मल्होत्रा की फिल्म में काम करेंगे जिसमें उनके अपोजिट सैफ अली खान की बेटी सारा होंगी लेकिन रितिक रोशन ने इस ख़बर को बेबुनियाद बताया।
मुंबई। रितिक रोशन बड़े परदे पर अपनी काबिलियत दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन इस 25 जनवरी को काबिल की रिलीज़ हो जाने के बाद क्या ? ये सवाल रितिक के सामने खड़ा है और जवाब अब तक नहीं मिला है।
जी हाँ , अगर रितिक रोशन की ही माने तो उनके पास काबिल के बाद अब कोई काम नहीं है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दैनिक जागरण के नोयडा ऑफिस पहुंचे रितिक रोशन ने बिना किसी लाग लपेट के ये बात कह दी। फेसबुक लाइव के दौरान रितिक रोशन से जब सवाल पूछा गया कि काबिल के बाद अब वो कौन सी फिल्म करने जा रहे हैं तो रितिक ने कहा कि अभी उन्हें कुछ पता नहीं। सही मायनों में तो उनके पास अब कोई काम नहीं है। रितिक ने कहा कि फिल्म की रिलीज़ के बाद वो काम की तलाश करेंगे और अगर आपके पास कोई काम हो तो उनके लिए ढूंढ कर लाया जाय। इस दौरान रितिक और यामी ने कई सारे इंटरेस्टिंग जवाब दिए। इस सारे इंटरेस्टिंग कन्वर्सेशन को आप जागरण के फेसबुक पर जा कर देख सकते हैं।
फिर बदला काबिल की रिलीज़ का समय , अब ये Final है ना
आपको बता दें कि पिछले दिनों खबर आई कि रितिक रोशन अब करण मल्होत्रा की फिल्म में काम करेंगे जिसमें उनके अपोजिट सैफ अली खान की बेटी सारा होंगी लेकिन रितिक रोशन ने इस ख़बर को बेबुनियाद बताया। हालांकि राकेश रोशन ने कृष के अगले भाग के संकेत पहले ही दे दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।