फरहान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं रितिक रोशन
लगता है अभिनेता रितिक रोशन फरहान अख्तर के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। आप सोच रहे होंगे हम किस बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल, रितिक रोशन भी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग की ओर अपना ध्यान लेकर जा रहे हैं
मुंबई। लगता है अभिनेता रितिक रोशन फरहान अख्तर के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। आप सोच रहे होंगे हम किस बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल, रितिक रोशन भी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग की ओर अपना ध्यान लेकर जा रहे हैं और इसके लिए बाकायदा संगीत की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि रितिक रोशन अपनी अगली फिल्म में एक गाना गा रहे हैं, जिसके लिए वे गाने का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। इन दिनों वे गाने की प्रेक्टिस कर रहे हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि वे फिल्म में प्ले बैक देंगे या नहीं, लेकिन अगर उन्हें ऐसा करना पड़ा तो वे बिल्कुल परफेक्शनिस्ट की तरह काम करना चाहते हैं।
आपको याद होगा कि जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में में रितिक ने फरहान और अभय के साथ मिलकर 'सैनोरिटा' गाना गाया था। अब एक बार फिर सिंगिंग में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। ठीक उसी तरह, जिस तरह से फरहान अख्तर ने अपनी कई फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ गाना भी गाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।