Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बैंग-बैंग' में खुद स्टंट करेंगे रितिक रोशन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2014 10:03 AM (IST)

    रितिक रोशन की आगामी फिल्म बैंग-बैंग में दर्शकों को उनके जबरदस्त स्टंट देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि रितिक इस फिल्म के लिए स्टंट खुद करेंगे। पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि कि 40 वर्षीय रितिक के मस्तिष्क की सर्जरी को देखते हुए बैंग बैंग में उनके स्टंट के लिए डमी की व्यवस्था की गई है।

    मुंबई। रितिक रोशन की आगामी फिल्म बैंग-बैंग में दर्शकों को उनके जबरदस्त स्टंट देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि रितिक इस फिल्म के लिए स्टंट खुद करेंगे। पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि कि 40 वर्षीय रितिक के मस्तिष्क की सर्जरी को देखते हुए बैंग बैंग में उनके स्टंट के लिए डमी की व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक के टूटे दिल को मिला इस हीरोइन का सहारा

    फिल्म के बारे में अंदर की जानकारी रखने वाले एक खबरी ने बताया कि जब रितिक शिमला पहुंचे तो वह दृश्यों से खुश नहीं थे। इसलिए उन्होंने खुद से दृश्य करना चाहा। लेकिन उनके लिए सेट पर हमेशा डमी उपलब्ध रहेगा। एक सूत्र का कहना है कि रितिक खुद स्टंट करेंगे। एंडी आर्मस्ट्राँग ने स्टंट की रूपरेखा तैयार की है, जो 'स्पाइडर मैन 2' पर काम कर रहे थे।

    तीन दिन का काम रितिक ने कैसे एक दिन में निपटाया, जानने के लिए यहां क्लिक करें

    रितिक ने हमेशा से अपने स्टंट खुद किए हैैं और वह डमी पसंद नहीं करते हैं। सभी स्टंटों की रूपरेखा विशिष्ट तरीके से तैयार की गई है और इसे खुद से करने में रितिक को बहुत मजा आएगा। बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान रितिक को चोट लग गई थी और पिछले वर्ष उन्हें मस्तिष्क की सर्जरी करानी पड़ी थी। इस फिल्म में रितिक के साथ कट्रीना कैफ हैं।