Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक ने तीन दिन की शूटिंग एक दिन में निपटायी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2014 12:10 PM (IST)

    पिछले दिनों निजी जीवन में हुई उठापठक के चलते अभिनेता रितिक रोशन काफी परेशान रहे। पर्सनल लाइफ की वजह से उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी काफी प्रभावित हुई है, लेकिन अब वे ऐसा नहीं चाहते हैं। अब पूरी तरह कमर कस चुके रितिक इतने जोश में हैं कि उन्होंने तीन दिन का काम एक दिन में निपटा लिया।

    मुंबई (असिरा तरन्नुम)। पिछले दिनों निजी जीवन में हुई उठापठक के चलते अभिनेता रितिक रोशन काफी परेशान रहे। पर्सनल लाइफ की वजह से उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी काफी प्रभावित हुई है, लेकिन अब वे ऐसा नहीं चाहते हैं। अब पूरी तरह कमर कस चुके रितिक इतने जोश में हैं कि उन्होंने तीन दिन का काम एक दिन में निपटा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : शुद्धि में नहीं दिखेंगे रितिक

    जी हां सूत्रों ने बताया कि रितिक ने तीन दिन तक चलने वाली शूटिंग को एक दिन में खत्म कर दिया। दरअसल, रितिक को मुंबई किसी जरूरी काम के लिए जाना था। उन्होंने शिमला में चल रही बैंग-बैंग की को बगैर किसी ब्रेक के एक दिन में खत्म किया और मुंबई के लिए निकल गए। उनके पास और कोई रास्ता नहीं था।

    पढ़ें : रितिक बैक टू फॉर्म, बैंग बैंग में एक्शन को तैयार

    कट्रीना और रितिक ने शिमला में शूटिंग के लिए कई दिन बिताए। कड़कड़ाती ठंड में कैट और रितिक ने शूटिंग की। रितिक ने बस एक जैकेट पहनी थी और कैट शॉर्ट ड्रेस में शूटिंग कर रही थीं। फिल्म सिद्धार्थ राज आनंद बना रहे हैं।