Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिटनेस पर किताब लिखेंगे रितिक रोशन!

    14 साल तक अपने शानदार फिजिक और स्टंट्स से सिल्वर स्क्रीन पर छाने वाले रितिक को अब फिटनेस पर किताब लिखने का आइडिया आया है।

    By rohitEdited By: Updated: Wed, 17 Sep 2014 03:26 PM (IST)

    मुंबई।14 साल तक अपने शानदार फिजिक और स्टंट्स से सिल्वर स्क्रीन पर छाने वाले रितिक रोशन को अब फिटनेस पर एक किताब लिखने का आइडिया आया है।

    कोई दोस्त हो या साथी, हर कोई रितिक से फिटनेस टिप्‍स पूछता रहता है, इसी वजह से रितिक को फिटनेस पर किताब लिखने का आइडिया आया।रितिक के करीबी सूत्र ने बताया ' हालांकि रितिक को किताब लिखने का आइडिया आया है लेकिन वह जल्दी इसे शुरू करने का इरादा नहीं रखते हैं। लेकिन यह तो पक्का है कि वे किताब जरूर लिखेंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल रितिक 'बैंग बैंग' का काम पूरा करने में व्यस्त है और इसके बाद वे आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' शुरू करेंगे।

    पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर के बाढ़ पीडि़तों के लिए रितिक का खुला खत

    पढ़ें: सबसे महंगे एक्‍टर बने रितिक, फीस जानकर चकरा जाएगा आपका सिर