Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के लिए रितिक रोशन का खुला खत

    जम्मू कश्मीर में आई भयानक बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन भी आगे आए हैं। रितिक ने बाढ़

    By Edited By: Updated: Wed, 10 Sep 2014 09:18 AM (IST)

    नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आई भयानक बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन भी आगे आए हैं। रितिक ने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए एक खुला खत भी लिखा है।

    रितिक ने लिखा, 'मैं रितिक रोशन हूं। मैं न्यूज चैनलों पर जम्मू कश्मीर की बाढ़ की कवरेज देख रहा हूं और बहुत आहत हूं। बहुत सारे लोगों के घर और जिंदगियां बह गईं। मैं जम्मू कश्मीर कई बार जा चुका हूं और कुछ फिल्मों की शूटिंग भी कर चुका हूं। मैं समझता हूं कि वहां के लोग इस तबाही में किस तरह की दिक्कतों का सामना करेंगे। मैं उन लोगों की मदद के लिए कुछ करना चाहता हूं और जानता हूं कि मुझे चाहने वाले लोग भी उनकी मदद करना चाहेंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक ने अपने खत में लिखा कि आइए सब मिलकर कश्मीर के लोगों के लिए फंड जुटाते हैं। रितिक ने उन किट के लिए पैसा जुटाने की अपील की है, जिसमें कंबल, तिरपाल, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, सैनिट्री नैपकिन और दरी जैसी जरूरी चीजें हैं।

    इस एक किट की कीमत लगभग पांच हजार रुपए है। रितिक का कहना है कि वो ऐसी 200 किट के लिए पैसा दान करेंगे।

    पढ़ें: बॉलीवुड के सबसे महंगे स्‍टार बने रितिक, फीस जानकर दंग रह जाएंगे आप

    पढ़ें: फिल्‍म इंडस्‍ट्री को शर्मसार करने वाली खबर