Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहेंजो-दारो' की रिलीज से पहले रितिक को सता रहा ये डर, कहीं ऐसा हुआ तो...

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 10:50 AM (IST)

    पिछले कुछ वक्त से ये ट्रेंड सा हो गया है, कि फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले इंटरनेट पर आ जाती है। जिसकी वजह से प्रोडयूसर को बड़ा घाटा होता ही है।

    Hero Image

    मुंबई। रितिक रोशन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहेंजो-दारो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा है, और इस साल की बड़ी फिल्मों में शामिल है।

    जाहिर है रितिक रोशन इसके प्रोमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मगर जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही हैं, रितिक को एक डर भी सता रहा है। ये डर है, फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का। पिछले कुछ वक्त से ये ट्रेंड सा हो गया है, कि फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले इंटरनेट पर आ जाती है। जिसकी वजह से प्रोडयूसर को तो घाटा होता ही है, पूरी टीम की मेहनत पर भी पानी फिर जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: सलमान के चिंकारा शिकार मामले में आए फैसले पर बोले सलीम खान

    ऐसे डर के माहौल में रितिक ने कहा, कि उनकी इच्छा है वो उन क्रिमिनल्स से मिलें, जिन्होंने इसे धंधा बना लिया है, और उनसे पूछें कि आखिर उन्हें इस छोटी सी हरकत से कितना मुनाफा हो जाता है। या फिर उनके दिमाग में ऐसी क्या बातें चल रही होती हैं, जो वे ये घटिया काम करते हैं। रितिक मानते हैं, कि ये लोग सिर्फ इंस्टेंट खुशी के लिए यह सब करते हैं, लेकिन यह क्राइम है।

    इसे भी पढ़ें: सलमान के बरी होने पर राम गोपाल वर्मा ने कही ये बड़ी बात

    रितिक का कहना है, कि सारे प्रोड्यूसर्स को मिलकर इस पर बात करनी ही चाहिए। और पूरी फिल्म फ्रेटर्निटी को एक होना ही होगा। तभी कुछ हल निकल पाएगा। 'मोहेंजो-दारो' 12 अगस्त को रिलीज हो रही है।