Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन Clothing Brand पर भड़के, बिना इजाज़त इस्तेमाल की फोटो

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 12:17 PM (IST)

    सोशल मीडिया के ज़रिए सेलेब्रिटीज़ अक्सर अपनी शिकायत ब्रांड्स तक पहुंचाते रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने कुछ अर्सा पहले अपने मोबाइल फोन की शिकायत करने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया था।

    रितिक रोशन Clothing Brand पर भड़के, बिना इजाज़त इस्तेमाल की फोटो

    मुंबई। रितिक रोशन को आम तौर पर गुस्सा नहीं आता है, मगर कुछ ऐसा हो गया है कि रितिक को सोशल मीडिया में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ा है, क्योंकि ये मामला उनके बच्चों से जुड़ा है।

    रितिक ने एक ट्वीट किया है, जिसमें एक क्लोदिंग ब्रांड को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल, इस ब्रांड ने रितिक और उनके दोनों बेटों रेहान और रिदान की तस्वीरों का इस्तेमाल अपने प्रमोशन के लिए किया है, जबकि रितिक का कहना है कि वो और उनके बच्चे इस ब्रांड को पहनते तक नहीं। रितिक ने ट्वीट में ब्रांड को कड़ी चेतावनी देते हुए लिखा है कि अगर ब्रांड इस हिमाकत पर उतर आया है, तो उनकी टीम इस मामले को देखेगी। रितिक ने ब्रांड को इस मामले को सुलझाने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- गोविंदा की मानें तो करण जौहर से ख़तरनाक और जेलस इंसान कोई नहीं

    क्लोदिंग ब्रांड ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं रितिक ने भी इसके बाद कुछ नहीं लिखा है। वैसे सोशल मीडिया के ज़रिए सेलेब्रिटीज़ अक्सर अपनी शिकायत ब्रांड्स तक पहुंचाते रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने कुछ अर्सा पहले अपने मोबाइल फोन को लेकर शिकायत करने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया था।

    इसे भी पढ़ें- कटरीना कैफ़ की ये अंडर वॉटर तस्वीरें ख़ूब देखी जा रही हैं, आपने देखीं?

    एयरलाइंस की शिकायतें तो अक्सर सेलेब्रिटीज़ सोशल मीडिया के ज़रिए करते रहते हैं। हालांकि रितिक का केस कुछ अलग है, जो उनकी और बच्चों की तस्वीर के मिसयूज़ से जुड़ा है।