Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ़ की ये Under Water तस्वीरें ख़ूब देखी जा रही हैं, आपने देखीं?

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 07:50 AM (IST)

    इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि कटरीना को अंडर वॉटर शूट काफी पसंद है और इस शूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करना और भी ज़्यादा भाता है।

    कटरीना कैफ़ की ये Under Water तस्वीरें ख़ूब देखी जा रही हैं, आपने देखीं?

    मुंबई। कटरीना कैफ़ भले ही पर्दे से दूर हों, लेकिन ख़बरों से दूर नहीं होतीं। कटरीना ने अपनी कुछ अंडर वॉटर तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं और इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।

    कटरीना पानी के अंदर बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर कुछ फैंस तो उन्हें जलपरी बुला रहे हैं। कटरीना ने पहले भी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पानी में आग लगाती दिख रही हैं। कभी-कभी कटरीना पानी के अंदर जाकर फिलॉसॉफिकल भी जाती हैं और पानी की गहराइयों से अपनी ज़िंदगी को जोड़कर बड़े काम की बातें कह जाती हैं। इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि कटरीना को अंडर वॉटर शूट काफी पसंद है और इस शूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करना और भी ज़्यादा भाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- आज है नील नितिन मुकेश की शादी, देखिए मेहंदी की तस्वीरें

    कटरीना फिलहाल जग्गा जासूस का काम निपटाने में लगी हैं, जो अप्रैल में रिलीज़ हो रही है। अनुराग बसु डायरेक्टिड इस फ़िल्म में वो रणबीर कपूर के अपोज़िट हैं। ब्रेकअप के बाद रणबीर के साथ ये उनकी पहली रिलीज़ होगी। इसके बाद कटरीना सलमान ख़ान के साथ टाइगर ज़िंदा है में नज़र आएंगी, जो दिसंबर में रिलीज़ के लिए स्लेटिड है।

    इसे भी पढ़ें- नील की शादी में मुकेश के नगमों की बारात, झूम उठी दुल्हन भी