Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन फिर पुराने रंग में , बनेगी इस हिट फिल्म की जोड़ी

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 01:34 PM (IST)

    रितिक भी करण की इस नई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन फिलहाल वो अपनी फिल्म काबिल की रिलीज़ में बिज़ी हैं।

    मुंबई। चार साल पहले रितिक रोशन ने जब अमिताभ बच्चन के जूते में पैर डालने की कोशिश की थी तो सबको संदेह हुआ था लेकिन रितिक ने अपने दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया। बात अग्निपथ की है , और रितिक अब उसी रंग में रंगने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2012 में आई रितिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म अग्निपथ को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था और ख़बर है कि अब ये जोड़ी फिर से वापस आने वाली है। बताया जा रहा है कि हाल ही में करण ने रितिक को अपनी नई कहानी सुनाई और रितिक इस फिल्म में काम करने के लिए तुरंत राजी हो गए। ये फिल्म रितिक स्टाइल की भरपूर एक्शन वाली मसाला फिल्म होगी जिसके लिए रितिक की हीरोइन की तलाश की जा रही है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है लेकिन शूटिंग अगले साल गर्मियों में शुरू होगी। करण मल्होत्रा ने अग्निपथ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और पिछले साल उनकी फिल्म ब्रदर्स आई थी जिसमें अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काम किया था।

    आलिया भट्ट की मां ऐसे हो गईं धोखाधड़ी का शिकार, बताई आपबीती

    रितिक भी करण की इस नई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन फिलहाल वो अपनी फिल्म काबिल की रिलीज़ में बिज़ी हैं। संजय गुप्ता निर्देशित क़ाबिल एक रिवेंज स्टोरी है जो अगले साल 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर उसका मुकाबला शाहरुख़ खान की रईस के साथ है।