Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट की मां ऐसे हो गईं धोखाधड़ी का शिकार, बताई आपबीती

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 02:01 PM (IST)

    सोनी राजदान इससे काफी डरी हुई हैं, मगर अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्‍होंने आपबीती बताई है।

    नई दिल्ली। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को हाल ही में एक बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। शुक्रवार को वो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गईं। पांच मिनट के भीतर किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड से 19 ट्रांजेक्शन कर लिए। इससे सोनी राजदान काफी डरी हुई हैं। वो इस कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करतीं, वह उनके लॉकर में ही रहता है। उन्होंने तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कर दिया, मगर तब तक कुछ ट्रांजेक्शन एप्रूव हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अखबार से बातचीत में सोनी राजदान ने बताया, 'वो कार्ड या तो मेरे लॉकर में रहता है या तो मेरे पर्स में। मैं दूसरे कार्ड से अपने ट्रांजेक्शन करती हूं। मैं अपनी बेटी शाहीन के साथ साउथ मुंबई में थी, तभी मुझे ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) का मैसेज आया। हमें लगा ये कोई पुराना मैसेज है, जो फिर से आ गया है। मगर कुछ ही सेकंड में मेरे फोन पर ओटीपी व ट्रॉन्जेक्शन के साथ बहुत से मैसेज आने लगे। बैंक ने तुरंत मेरा कार्ड ब्लॉक कर दिया और मुझे आश्वासन दिया कि मुझे इन सब के लिए पेमेंट नहीं करना होगा। मगर मैं अब बहुत डरी हुई हूं। क्या होता अगर मैं उन मैसेज को नहीं देखती, मैं अब तक लूट गई होती।'

    यह भी पढ़ें- ये हैं सुनील शेट्टी के बेटे, एक्शन फिल्म से बॉलीवुड में रख रहे कदम

    गौरतलब है कि सोनी राजदान ने अंतिम बार अपने कार्ड का सिंगापुर एयरपोर्ट पर इस्तेमाल किया था। उन्होंने अब तक पुलिस में इसकी शिकायत नहीं दर्ज कराई है, मगर शूट से लौटने के बाद इसकी योजना है।