ऑफिस में आओ रितिक रोशन, किसने और क्यों कहा?
रितिक रोशन ने अपनी फिल्म मोहेंजो-दारो अभी तक नहीं देखी है। इसके पीछे कोई टोटका नहीं, एक खास वजह है।
मुंबई। रितिक रोशन की फिल्म मोहेंजो-दारो की रिलीज में सिर्फ दो दिन बाकी हैं, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे, कि रितिक ने अभी तक अपनी फिल्म नहीं देखी है। इसके पीछे की वजह जानकर तो और भी हैरानी होगी।
रितिक रोशन फिल्म देखना चाहते थे, लेकिन प्रोडक्शन कंपनी यूटीवी फिल्म्स ने एक शर्त रख दी। शर्त ये कि रितिक को मोहेंजो-दारो उनके ऑफिस में आकर देखनी होगी। दरअसल, कंपनी इंटरनेट पायरेसी से इतना डरी हुई है, कि कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। उन्हें डर था, कि अगर फिल्म का प्रिंट रितिक के पास भेजा गया, या कहीं और स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया, तो ये लीक हो सकती है। इसीलिए यूटीवी फिल्म्स ने रितिक को अपने दफ्तर में ही फिल्म दिखाने की पेशकश की है।
बॉक्स ऑफिस पर मोहेंजो-दारो और रुस्तम की टक्कर पर बोलीं पूजा हेगड़े
आपको याद होगा, कि पिछले कुछ अर्से से बॉलीवुड फिल्मों पर पायरेसी का काला साया मंडरा रहा है। फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर लीक हो जाती हैं। ग्रेट ग्रैंड मस्ती, उड़ता पंजाब जैसी फिल्में रिलीज से पहले ही पायरेसी करने वाली साइट्स पर उपलब्ध थीं। रितिक ने भी कुछ दिन पहले अपने इस डर को स्वीकार किया था। अब तो ऐसा लगता है, कि रितिक रिलीज के बाद ही अपनी फिल्म देख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।