फवाद खान ने मांगी 'रुस्तम' की कामयाबी के लिए दुआएं, देखें वीडियो
फवाद की दुआओं और शुभकामनाओं का अक्षय ने जवाब देते हुए पाकिस्तान में सभी को प्यार भेजा है। रुस्तम की रिलीज में दो दिन बाकी हैं।
मुंबई। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रुस्तम के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। फवाद ने एक वीडयो शूट करके सोशल मीडिया में शेयर किया है।
जब से रुस्तम की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हुआ है, अक्षय कुमार सोशल मीडिया में काउंटडाउन चेलेंज चला रहे हैं। इसके तहत बॉलीवुड सेलेब्रटीज अपने तरीके से रुस्तम को प्रमोट करते हुए एक शुभकामना संदेश देते हैं। वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा दिलचस्प तरीके से फिल्म को प्रमोट कर चुके हैं। फवाद ने बेहद सादगी के साथ रुस्तम के काउंटडाउन चेलेंज में हिस्सा लिया, और शुभकामनाओं का वीडियो पोस्ट किया है।
रुस्तम का ये मजेदार वीडियो देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी
फवाद की दुआओं और शुभकामनाओं का अक्षय ने जवाब देते हुए पाकिस्तान में सभी को प्यार भेजा है। रुस्तम की रिलीज में दो दिन बाकी हैं। फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंच रही है।#2DaysToRustom All the best Sir @akshaykumar pic.twitter.com/DYBC2cVbez
— Fawad Afzal Khan (@_fawadakhan_) August 10, 2016
मोहेंजो-दारो की कहानी मेरी जुबानी: अक्षयादित्य लामाWa alaykumu s-salam Fawad. Thank you for the wishes. Love to you and all in Pakistan :) #2DaysToRustom https://t.co/p7YR4mzaRy
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।