Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रुस्तम' का ये मजेदार वीडियो देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 10:47 AM (IST)

    इंतजार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' इस शुक्रवार रिलीज हो रही है। बिहाइंड का कैमरा फिल्म के कुछ सीन सामने आए हैं, जिसे देख आपकी हसी छूट जाएगी

    Hero Image

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' इस शुक्रवार रिलीज हो रही है। फिल्म देखने से पहले आप इस वीडियो को जरुर देखिए। इसे देख कर आप समझ जाएंगे की शूटिंग के दौरान अक्षय के अलावा फिल्म की सभी कास्ट ने कितनी मस्ती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' की सबसे खास बात जान चौंक जाएंगे

    फिल्म में इलिया डिक्रूज अक्षय की पत्नी का किरदार निभा रही है। वीडियो में देखकर लग रहा है कि मस्ती मारने में वो भी किसी से पीछे नहीं हैं। इशा गुप्ता और अर्जन बाजवा भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दें अपराध की पृष्ठभूमी पर बनीं रहस्य और रोमांच से भरी ये फिल्म नौसेना अधिकारी के एम नानावटी की असल जिंदगी पर आधारित है, जो अपने पत्नी के प्रेमी की हत्या करने का प्रयास करता है।

    मर्चेंट नेवी ज्वाइन करना चाहते थे अक्षय कुमार, लेकिन...

    अक्षय के अलावा बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने 'रुस्तम' का जमकर प्रमोशन किया है, जिसमें सलमान खान, रितिक रोशन, वरुण धवन, रणवीर सिंह सरीखे कई बड़े स्टार शामिल हैं। नीरज पांडे ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 'बेबी', 'स्पेशल 26' के बाद अक्षय के साथ उनकी ये तीसरी फिल्म है। 12 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।