Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाते साल की सबसे चौंकाने वाली तस्वीर , रितिक का है ऐसा अंदाज़ !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 10:17 AM (IST)

    वैसे साल भर सेलेब्स से बढ़कर एक खूबसूरत फोटो शूट करते हैं लेकिन साल के अंत में कवर वर्शन और कैलेण्डर के लिए उनके फोटो शूट की भरमार हो जाती है।

    मुंबई। साल 2016 जा रहा है। कई खूबसूरत यादें तस्वीरों में कैद कर छोड़े जा रहा है और जाते जाते रितिक रोशन भी अपने ग्रीक गॉड वाले अंदाज़ में आ गए हैं। एक फैशन मैग्जीन के लिए उनकी एक तस्वीर खूब सुर्खियों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तस्वीर है रितिक रोशन और लीज़ा हेडन की, जो साल 2017 के लिए वॉग मैग्जीन के कवर के लिए शूट की गई है। थीम सिलेब्रिटी फिटनेस और ब्यूटीफुल बॉडी का है। दोनों ने इसे बखूबी साबित कर दिखाया है। अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने रितिक और लीज़ा की स्टाइलिंग की है और रितिक शर्टलेस बॉडी के साथ अपनी काबिलियत भी दिखा रहे हैं। रितिक जहां सिल्क जॉगर में हैं वहीं लीज़ा ने ब्लैक बॉडीसूट के साथ मेटालिक एक्सेसिरीज पहनी है।

    तमन्ना भाटिया के कपड़े देखकर डायरेक्टर ने की ये 'गंदी बात' , और फिर...

    वैसे साल भर सेलेब्स से बढ़कर एक खूबसूरत फोटो शूट करते हैं लेकिन साल के अंत में कवर वर्शन और कैलेण्डर के लिए उनके फोटो शूट की भरमार हो जाती है। देखना है नए साल में सबसे पहले कौन चौंकाने वाला फोटो शूट करता है।

    अनुष्का-कटरीना ने लगाई करण की क्लास , और खुश हो गई ये हीरोइन

    Kick-starting Vogue's 10th year with the fittest in the business: @lisahaydon and @hrithikroshan Photographed by @errikosandreou. Styled by @anaitashroffadajania. Hair: @georgiougabriel/ @animacreatives (Lisa); @aalimhakim (Hrithik). Make-up: @rosbelmonte / @animacreatives (Lisa); #VijayPalande (Hrithik) On Lisa: @michaelkors, @misho_designs, @mellora_com, @gianvitorossi On Hrithik: @adidasy3

    A video posted by VOGUE India (@vogueindia) on

    comedy show banner
    comedy show banner