अनुष्का-कटरीना ने लगाई करण की क्लास , और खुश हो गई ये हीरोइन
दरअसल बॉलीवुड के लोगों को ये सब इसलिए भी अटपटा लग रहा है क्योंकि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच किस तरह का रिलेशन है ये सब जानते हैं।
मुंबई। अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी पीठ खूब थपथपा रही हैं। मानो कॉफी विथ करण में करण जौहर की खूब खिंचाई कर मैदान मार लिया हो। और उनकी इस 'बहादुरी ' पर तो दीपिका पादुकोण भी फ़िदा हो गई हैं।
दरअसल कॉफी के पांचवे सीजन में जब ये दोनों करण के सामने पहुंची तो बातों के ऐसे ऐसे तीर चले कि सारे भौचक्के हो गए। उनके पास हर सवाल का जवाब था और वो भी ऐसा कि करण भी शर्म से पानी पानी हो जाएं। लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता था कि बॉलीवुड की इस कॉम्पिटिशन में वो जिस दीपिका पादुकोण को कड़ी टक्कर देती हैं , वही दीपिका, इस शो की मुरीद हो जाएंगी। इसका सबूत भी मिला जब शो देखने के बाद दीपिका ने ट्वीट कर अनुष्का और कटरीना की तारीफ़ की। दरअसल बॉलीवुड के लोगों को ये सब इसलिए भी अटपटा लग रहा है क्योंकि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच किस तरह का रिलेशन है ये सब जानते हैं। रणबीर कपूर से दोनों के ही रिलेशन रहे हैं और इस कारण कभी पर्सनली और पब्लिकली दोनों एक साथ खड़ी भी नज़र नहीं आई हैं।
भंसाली का फितूर , पद्मावती के लिए चाहिए ' बोलते कपड़े ' !
these girls were on fire!😍what a fun episode...👏🏼👏🏼👏🏼 https://t.co/BmWqWE4fXT
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 27, 2016
हालांकि शो में जब करण ने दोस्ती पर सवाल किया था तो अनुष्का या कटरीना ने दीपिका को अपना दोस्त नहीं बताया , फिर भी दीपिका का दोनों की तारीफ़ करना चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे लगता है कि दीपिका इन दिनों दोस्ती के मूड़ में हैं। बताया जाता है कि हाल ही में एक अवॉर्ड समारोह में शाहरुख़ खान ने दीपिका और कटरीना की मुलाकात करवाई थी। शायद दीपिका का ये ट्वीट दोस्ती पर पड़ी बर्फ के हटने का संकेत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।