Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या इस अभिनेत्री के साथ रिलेशनशिप में हैं रितिक रोशन?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Dec 2014 12:00 PM (IST)

    दो महीने पहले कंगना रनौत ने कहा था कि उनकी जिंदगी में कोई खास है। अभिनेत्री ने कहा था, 'मेरा प्यार रोमांचक है। आपको इसे पब्लिक में बताने के लिए सुनिश्चित होना जरूरी होता है।' हालांकि कंगना ने अपने प्यार का नाम बताने से इंकार कर दिया था।

    Hero Image

    मुंबई। दो महीने पहले कंगना रनौत ने कहा था कि उनकी जिंदगी में कोई खास है। अभिनेत्री ने कहा था, 'मेरा प्यार रोमांचक है। आपको इसे पब्लिक में बताने के लिए सुनिश्चित होना जरूरी होता है।' हालांकि कंगना ने अपने प्यार का नाम बताने से इंकार कर दिया था। हालांकि रितिक ने इस खबर को गलत बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी बेवसाइट के मुताबिक, ये खास इंसान कोई और नहीं बल्कि रितिक रोशन हैं। दो महीने पहले वो अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ असमंजस में थी क्योंकि उस वक्त रितिक और सुजैन के तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। कंगना ने कहा, 'प्यार एक ऐसी चीज होती है जो बहुत खास है। तो मैं उस स्थिति में पहुंचने की उम्मीद करती हूं जिसमें मैं इसे पब्लिक कर सकूं।' लेकिन पिछले महीने रितिक और सुजैन का तलाक हो गया।

    कंगना और रितिक अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई खुलासा नहीं करना चाहते लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। वो काफी सालों से एक-दूसरे के दोस्त हैं और दो फिल्मों - 'काइट्स' और 'कृष 3' में साथ काम कर चुके हैं।

    जब कंगना से पूछा गया कि क्या उनका रिलेशनशिप शादी तक पहुंचेगा तो उन्होंने कहा, 'नहीं। जिस तरह की मैं इंसान हूं, लगता है कि मैं इस तरह के अरेंजमेंट में विश्वास नहीं करती। मैं एक कंपैनियन की तलाश कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे अपना सोलमेट मिल जाए। मैं सोल जर्नी में विश्वास करती हूं। मैं एक बहुत धार्मिक इंसान हूं और जब प्यार की बात आती है तो इससे भी ज्यादा हूं।'

    दूसरी तरफ इन अफवाहों पर रितिक ने नाराज होने की बजाय बेहद शांति से अपनी बात रखी। उन्होंने एक अखबार में खबर पढ़ने के बाद ट्वीट किया, 'कवर स्टोरी बहुत प्यारी है। ये इतनी बेतुकी है कि इससे मुझे गुस्सा भी नहीं आ रहा। क्या इन अखबारों और राइटरों को भ्रम हो गया है?' उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, 'सिंगल होने की कीमत है, लेकिन मैं ये कीमत नहीं चुकाऊंगा। कम से कम उन पत्रकारों को तो नहीं जिन्हें इसकी जरूरत है।'

    खैर, ये तो वक्त ही बताएगा कि सच्चाई अफवाहों में है या रितिक की बातों में।

    पढ़ेंः फिर शादी करेंगे रितिक रोशन!

    पढ़ेंः एशिया के सबसे सेक्सी मर्द बने रितिक रोशन