Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने रितिक पर फिर लगाया सनसनीखेज आरोप, गिरफ्तारी की मांग!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 07:49 PM (IST)

    रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। भले ही दोनों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है, मगर उनके वकीलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

    मुंबई। रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। भले ही दोनों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है, मगर उनके वकीलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। अब कंगना के वकील आर सिद्दीकी ने रितिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कंगना की बहुत ही निजी एवं गोपनीय तस्वीरों और ई-मेल्स का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक-कंगना के रिश्ते को लेकर हुआ अब तक का सबसे चौंकाने वाला खुलासा

    कंगना के वकील ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि रितिक ने ऐसी हरकतें करने के लिए कंगना को आपराधिक तरीके से धमकाया है। वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस पत्र में कमिश्नर से भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत रितिक को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है।

    गौरतलब है कि रितिक और कंगना के बीच विवाद हाल ही में तब शुरू हुआ, जब रितिक के कहने पर 'आशिकी 3' से कंगना को निकाले जाने की खबरें सामने आईं और इस बारे में कंगना से पूछे जाने पर उन्होंने इशारों-इशारों में ही रितिक को 'सिली एक्स' बुला दिया। फिर क्या, रितिक ने भी सार्वजनिक तौर पर ट्वीट कर कंगना को तीखा जवाब दे दिया।

    कंगना रनोट संदेह के घेरे में, रितिक रोशन को मिल सकती है क्लीन चिट!

    इसके बाद इस मामले ने उस वक्त और तुल पकड़ लिया जब रितिक ने छवि खराब करने के लिए मानहानि का नोटिस भेज दिया और कंगना को सार्वजनिक तौर पर अफेयर्स की खबरों को खारिज करते हुए माफी मांगने को कहा। ऐसे में कंगना कहां पीछे रहने वालों में से हैं। उन्होंने इस नोटिस का 21 पेज का जवाब देते हुए उन पर धमकाने का आरोप लगा दिया और फिर तब से दोनों को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं।

    ये खबर भी सामने आई है कि रितिक ने कंगना की ई-मेल आईडी हैक कराई थी और कंगना ने उन्हें 1439 पर्सनल ई-मेल्स भेजे थे। आरोपों के मुताबिक, रितिक सारे ई-मेल्स डिलीट करवाना चाहते थे। इनमें तस्वीरें भी शामिल हैं। इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है। खैर, कुल मिलाकर रितिक और कंगना के बीच की यह लड़ाई आर-पार की हो गई है और इस चक्कर में उनके रिलेशनशिप की कड़वी सच्चाई सार्वजनिक तौर पर सामने आ गई है।

    comedy show banner