..तो रणदीप को है इनकी प्रतिक्रिया का इंतजार
फिल्म 'हाईवे' के दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली है। हालांकि फिल्म समीक्षकों ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा और आलिया भंट्ट को खूब सराहा है, लेकिन रणदीप को तो किसी और की वाहवाही का इंतजार है।
मुंबई। फिल्म 'हाईवे' के दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली है। हालांकि फिल्म समीक्षकों ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा और आलिया भंट्ट को खूब सराहा है, लेकिन रणदीप को तो किसी और की वाहवाही का इंतजार है।
पढ़ें : ओपनिंग धीमी, बाद में पकड़ी रफ्तार
दरअसल, रणदीप को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की वाहवाही का इन्तजार है। जब तक वे फिल्म नहीं देखते हैं ये फिल्म अधूरी है। ऐसा कहना रणदीप का है। रणदीप नसीर के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने नसीर के साथ थिएटर किया है। उनका कहना है कि भले ही उनके अच्छी परफॉर्मेस के लिए उनके पास कई लोगों के फोन आ गए, लेकिन उनके फेवरेट एक्टर नसीरुद्दीन शाह जब तक ये फिल्म नहीं देख लेते हैं, तब तक ये फिल्म अधूरी है। वे चाहते हैं कि नसीर फिल्म को देखें और इसके बारे में उनसे चर्चा भी करें। उन्हें उनकी कमियां भी बताएं।
रणदीप कहते हैं कि नसीर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टरों में से एक हैं। इस फिल्म के प्रति उनकी प्रतिक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण है। रणदीप ने कहा कि वे चाहते थे कि नसीर साहब फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी आएं लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं पाया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे जल्द ही ये फिल्म देख लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।